मलाइका अरोड़ा ने लिए सिंधी खाने के मजे, यहां देखिए उन्होंने क्या खाया

मलाइका अरोड़ा का खाने का शौक बिल्कुल देसी है! इस बात का सबूत हमें उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से देखने को मिल जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मलाइका अरोड़ा ने लिए सिंधी खाने के मजे.

भारतीय खाने में आपको अलग-अलग कल्चर का खाना खाने को मिलता है. वहीं एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो हमें इंस्टाग्राम पर इन सबकी झलक दिखाती रहती हैं और वो हैं मलाइका अरोड़ा. मलाइका खाने की शौकीन है ये बात तो आप सब जानते ही होंगे. फिर वो खाना चाहे घर का बना देसी और सिंपल खाना हो, या फिर साउथ इंडियन या फिर महाराष्ट्रीयन और बंगाली हर तरह के खाने को वो बहुत ही चाव से खाती हैं. वो हमेशा अपने फूड एडवेंचर्स को फैंस के साथ शेयर करती हैं और उनकी डायरी में कुछ ऐसा होता है कि देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है.  हर बार की तरह इस बार भी मलाइका ने ऐसा ही कुछ किया है. लेकिन इस बार उनकी थाली में था सिंधी खाना. इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फूडी अपडेट में, मलाइका अरोड़ा ने हमें स्वादिष्ट खाने की एक झलक दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी थाली में सिंधी." उनकी प्लेट में आलू की ग्रेवी, सिंधी पापड़ और कुछ अचार के साथ चावल की एक छोटी सी मात्रा भी शामिल थी. हमारी गिद्ध नजरों ने उसकी प्लेट के बगल में रखी एक कांच की बोतल को भी देखा, जिस पर लिखा था "जार में सिंध." उन्होंने अपने दोस्तों निर्माता सोनू लखवानी और मनीषा को हमेशा उन्हें "लाड़-प्यार" देने के लिए धन्यवाद दिया. 

मलाइका अरोड़ा ने संडे की क्रेविंग को किया फुल फिल, क्रोइसैन्ट्स, कोल्ड कॉफ़ी के साथ खाई टेस्टी चीजें.

यहां देखें स्टोरी

मलाइकाअरोड़ा की आखिरी फूड एंट्री दो दिन पहले हुई थी. जहां पर उन्होंने कबूल किया कि वो मुंबई के एक रेस्तरां के एक स्पेशल फिंगर फूड को मिस करने वाली हैं. वह क्रिस्पी फ्राइज़ के बारे में बात कर रही थी, जिसके ऊपर ओरिगैनो डाला गया था. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्वादिष्ट स्नैक की एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इन फ्राइज़ को मिस करूंगी." पूरी स्टोरी जानने के लिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article