AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में आजकल जनता हर चीज इमेजिनरी तरीके से देख रही है. कुछ दिन पहले एआई की मदद से भगवान श्रीराम की तस्वीर वायरल हुई थी और अब एआई की मदद से देश की कुछ मेट्रो (Metro)में वहां के फूड (Food)और कल्चर की एक शानदार झलक दिखाई दी है. इसमें सबसे पहली फोटो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
Biryani in hyderabad metro: हैदराबाद की मेट्रो में बिरयानी (Biryani)का पहाड़ दिखा है जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ गया है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें मिडजर्नी AI की मदद से बनी हैं औऱ इसकी परिकल्पना में दिख रही है मेट्रो में शहर की खासियत.
यहां देखें अलग अलग राज्यों की मेट्रो की वो तस्वीरें जो एआई ने बनाई हैं-
हैदराबादी मेट्रो में बिरयानी और बिहार मेट्रो में लिट्टी
इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरे Sahixd नाम के अकाउंट से डाली गई है. इसमें पहली ही फोटो आपके मुंह में पानी ला देगी. हैदराबाद की मेट्रो के अंदर बिरयानी का एक बड़ा पहाड़ बिरयानी लवर को पागल कर डालेगा. वहीं दूसरी तस्वीर में बैंगलूरू मेट्रो में सूट बूट पहने लोगों की भीड़ दिखेगी. इससे साफ है कि वहां प्रोफेशनलिज्म कितना हावी है. तीसरी फोटो बिहार की मेट्रो की है, इसमें भारी भीड़ के बीच लिट्टी की थाली लिए बंदा खड़ा है और इसे देखकर बिहार के लोग अपने पारंपरिक फूड पर गर्व जरूर करेंगे.
नागपुर की मेट्रो में दिखे संतरे ही संतरे
चौथी फोटो यूपी मेट्रो की है, यूपी में कुछ खास डिश की खासियत नहीं है लेकिन यहां बंदूकधारी लोगों का जलवा है. इसलिए यूपी की मेट्रो में बंदूकधारी दिखते हैं. अगली फोटो कश्मीर है और अपने मौसम की खासियत के लिए मशहूर कश्मीर की मेट्रो भी अंदर से ठंडी और बर्फीली दिख रही है. अगली फोटो संतरों का ढेर दिखाती है और आप कैप्शन देखे बिना समझ सकते हैं कि ये जरूर नागपुर की मेट्रो होगी. यकीनन वही है. अपने संतरों के लिए विख्यात नागपुर की मेट्रो में संतरों का ढेर देखकर लोगों को खुशी महसूस होती है. आखिरी फोटो ओडिशा की है और ये अंदर से बेहद खूबसूरत कलाकारी से सजी है.
इससे पहले भी कोलकाता, राजस्थान, मुंबई, गुजरात, केरला और दिल्ली मेट्रो की तस्वीरें भी देखने को मिली. यहां देखें:
आपको इन तस्वीरों को देखकर कैसा लगा. अगर आप मेट्रो के इस कोच में होते तो क्या करते. कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
फूड की और खबरों के लिए क्लिक करें.