हैदराबाद मेट्रो में दिखा बिरयानी का पहाड़, नागपुर मेट्रो में संतरे ही संतरे, कोलकाता में तो मछली लेकर ही चढ़ गए लोग... ये आखिर हो क्‍या रहा है...

सबसे पहली फोटो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. हैदराबाद की मेट्रो में बिरयानी (biryani)का पहाड़ दिखा है जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ गया है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें मिडजर्नी AI की मदद से बनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में आजकल जनता हर चीज इमेजिनरी तरीके से देख रही है. कुछ दिन पहले एआई की मदद से भगवान श्रीराम की तस्वीर वायरल हुई थी और अब एआई की मदद से देश की कुछ मेट्रो (Metro)में वहां के फूड (Food)और कल्चर की एक शानदार झलक दिखाई दी है. इसमें सबसे पहली फोटो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

Biryani in hyderabad metro: हैदराबाद की मेट्रो में बिरयानी (Biryani)का पहाड़ दिखा है जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ गया है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें मिडजर्नी AI की मदद से बनी हैं औऱ इसकी परिकल्पना में दिख रही है मेट्रो में शहर की खासियत.

कब्‍ज, एनीमिया, बढ़े कोलेस्ट्रॉल और कोलन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है ये फल, जानें कहां मिलेगा और खाने का सही तरीका...

यहां देखें अलग अलग राज्‍यों की मेट्रो की वो तस्‍वीरें जो एआई ने बनाई हैं- 

हैदराबादी मेट्रो में बिरयानी और बिहार मेट्रो में लिट्टी  

इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरे Sahixd नाम के अकाउंट से डाली गई है. इसमें पहली ही फोटो आपके मुंह में पानी ला देगी. हैदराबाद की मेट्रो के अंदर बिरयानी का एक बड़ा पहाड़ बिरयानी लवर को पागल कर डालेगा. वहीं दूसरी तस्वीर में बैंगलूरू मेट्रो में सूट बूट पहने लोगों की भीड़ दिखेगी. इससे साफ है कि वहां प्रोफेशनलिज्म कितना हावी है. तीसरी फोटो बिहार की मेट्रो की है, इसमें भारी भीड़ के बीच लिट्टी की थाली लिए बंदा खड़ा है और इसे देखकर बिहार के लोग अपने पारंपरिक फूड पर गर्व जरूर करेंगे. 

बटर चिकन के मुरीद हुए इलॉन मस्क, ट्विटर पर तस्वीर देख नहीं रोक पाए खुद को और मस्‍क दे बैठे ऐसा मस्‍त रिएक्‍श...

Advertisement

नागपुर की मेट्रो में दिखे संतरे ही संतरे  

चौथी फोटो यूपी मेट्रो की है, यूपी में कुछ खास डिश की खासियत नहीं है लेकिन यहां बंदूकधारी लोगों का जलवा है. इसलिए यूपी की मेट्रो में बंदूकधारी दिखते हैं. अगली फोटो कश्मीर है और अपने मौसम की खासियत के लिए मशहूर कश्मीर की मेट्रो भी अंदर से ठंडी और बर्फीली दिख रही है. अगली फोटो संतरों का ढेर दिखाती है और आप कैप्शन देखे बिना समझ सकते हैं कि ये जरूर  नागपुर की मेट्रो होगी. यकीनन वही है. अपने संतरों के लिए विख्यात नागपुर की मेट्रो में संतरों का ढेर देखकर लोगों को खुशी महसूस होती है.  आखिरी फोटो ओडिशा की है और ये अंदर से बेहद खूबसूरत कलाकारी से सजी है.

इससे पहले भी कोलकाता, राजस्‍थान, मुंबई, गुजरात, केरला और दिल्‍ली मेट्रो की तस्‍वीरें भी देखने को मिली. यहां देखें:

Advertisement

आपको इन तस्‍वीरों को देखकर कैसा लगा. अगर आप मेट्रो के इस कोच में होते तो क्‍या करते. कमेंट करके हमें जरूर बताएं. 

फूड की और खबरों के लिए क्‍ल‍िक करें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Darjeeling में आज भी IMD का Red Alert | West Bengal | Landslide | Rain | Top News
Topics mentioned in this article