इन चीजों को साथ में खा ल‍िया तो हो जाओगे बीमार, आज जान लो दुनिया के सबसे खराब फूड कॉम्बिनेशन की ल‍िस्‍ट

Pet Me Bloating Kyu Hoti Hai: कुछ चीजों का साथ में सेवन आपके पेट में गैस, एसिडिटी, और फूलने जैसी समस्याओं का कारण बन रहा है. यहां जानें कौन से फूड कॉम्बिनेशन ब्लोटिंग का कारण बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्लोटिंग में क्या नहीं खाना चाहिए?

Pet Me Bloating Kyu Hoti Hai: आजकल पेट फूलना यानी ब्लोटिंग एक आम पाचन समस्या बन गई है. खाने के बाद पेट भारी महसूस होना, गैस बनना या डकारें आना सभी ब्लोटिंग के लक्षण हैं. ज्यादातर लोग इसके पीछे की वजह खराब पाचन को मानते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. असल में इसकी एक बड़ी वजह गलत फूड कॉम्बिनेशन है जिनका सेवन हम कर रहे हैं. कुछ चीजों का साथ में सेवन आपके पेट में गैस, एसिडिटी, और फूलने जैसी समस्याओं का कारण बन रहा है. यहां जानें कौन से फूड कॉम्बिनेशन ब्लोटिंग का कारण बन सकते हैं.

पेट में ब्लोटिंग कैसे होती है?

दूध और फल: दूध और फल का साथ में सेवन जैसे मिल्कशेक, बनाना शेक या मैंगो शेक पेट के लिए भारी साबित हो सकता है. बता दें दूध प्रोटीन और फैट से भरपूर है. वहीं, फल में प्राकृतिक शुगर पाई जाती है ऐसे में जब हम इन दोनों का साथ में सेवन करते हैं तो ये पेट में फर्मेंटेशन का कारण बन सकते हैं जिससे गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें: सिर से पैर तक की बंद और दबी नसों को खोल देंगी ये 5 चीजें, Doctor Saleem ने बताए हाथ पैर सुन्न, नसों में दर्द से राहत के नुस्‍खे

प्रोटीन और स्टार्च: चिकन के साथ चावल या अंडे के साथ ब्रेड का सेवन ब्लोटिंग का कारण बन सकता है. प्रोटीन और स्टार्च को जब साथ में खाया जाता है तो पाचन धीमा हो सकता है जिससे गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है. अगर आप पेट से जुड़ी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो इन दोनों का साथ में सेवन भूलकर भी न करें. 

नींबू और दूध: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दूध या दही में मौजूद प्रोटीन को फाड़ देता है. इन दोनों का साथ में सेवन पाचन में गड़बड़ी का कारण बन सकता है और पेट में फुलाव या गैस बनने का कारण बन सकता है. अक्सर लोग सलाद में दही और नींबू दोनों साथ डाल देते हैं, जो खाने में भले ही स्वाद लगता हो लेकिन पेट के लिए बिल्कुल सही नहीं माना जाता है. पेट को ठीक रखने के लिए इनका साथ में सेवन करने से बचना चाहिए.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri