काशी एक्सप्रेस में परोसे गए खाने में यात्री को मिला कीड़ा, आईआरसीटीसी ने दिया ये जवाब

एक बार फिर से ट्रेन में मिले खाने से निकला कीड़ा. रेलवे ने रिप्लाई कर के मांगा पैसेंजर की डीटेल और मोबाइल नंबर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक कीड़े के साथ रेलवे के खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई.

खाना हर किसी को साफ-सुथरा ही पसंद होता है. इसलिए कई लोग बाहर का खाना खाने से परहेज करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ना चाहते हुए भी कुछ कंडीशन ऐसी बन जाती हैं जिस वजह से मजबूरन बाहर का खाना खाना पड़ता है. बात करें ट्रेन में ट्रैवलिंग की तो अक्सर लंबी यात्रा के दौरान लोग ट्रेन से ही खाना ऑर्डर कर के खाते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से खाने में मिल रहे कीड़ों की वजह से उस पर से विश्वास उठ सा गया है. 

हाल ही में फिर से ट्रेन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. दरअसल काशी एक्सप्रेस में ट्रैवल कर रहे एक पैसेंजर ने पैंट्री की तरह से सर्व किए गए खाने में एक कीड़ा दिखने की फोटो शेयर की है. परवेज हाशमी ने अपने खाने की फोटो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की है. एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में परवेज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया. ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कुछ मटर के साथ तैयार करी डिश के बगल में चावल की एक प्लेट दिखाई दे रही है. पैसेंजर ने उस फोटो में एक चम्मच में कीड़े को दिखाया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ट्रेन नंबर 15018 काशी एक्सप्रेस में खाने में कीड़ा मिला."

Advertisement

पोस्ट के जवाब में, रेलवे सेवा के ऑफिशियल एक्स पेज ने पैंसेजर से पूरा मामला शेयर करने के लिए कहा. इसमें लिखा था, "सर, कृपया सीधे मैसेज (डीएम) में पीएनआर और मोबाइल नंबर शेयर करें - आईआरसीटीसी अधिकारी."

Advertisement
Advertisement

फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 736k से ज्यादा बार देखा गया है.

इससे पहले भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तब सुर्खियों में आई थी, जब एक यात्री ने उसके खाने में कॉकरोच मिलने का दावा किया था. एक्स पर सुबोध पहलाजन ने अपने खाने की फोटो शेयर की. एक फ्रेम में हम पराठे से चिपका हुआ एक कीड़ा देख सकते हैं. आईआरसीटीसी के ऑफिशियल एक्स पेज और पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर को टैग करते हुए, सुबोध ने लिखा, “आईआरसीटीसी को वंदे भारत ट्रेन में मेरे खाने में कॉकरोच मिला.” उन्होंने हैशटैग "दिल्ली" और "आरकेएमपी" (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) भी जोड़ा.

Advertisement

कमेंट सेक्शन में, आईआरसीटीसी ऑफिसर्स ने आश्वासन दिया कि घटना के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसमें लिखा, “हमारा इरादा इस अप्रिय अनुभव का नहीं था. यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे साथ सीधे संदेश (डीएम) के माध्यम से अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर शेयर करें.''

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article