दीवाली पर बनाएं टेस्टी रसमलाई, स्वाद से भरपूर वजन कम करने में भी करेगी मदद

Kaju Katli Recipe: अगर आप भी घर पर काजू कतली बनाने की सोच रहे हैं तो फटाफट नोट कर लें ये रेसिपी, कम खर्चे में झटपट बनकर होगी तैयार.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर पर बनाएं बाजार जैसी काजू कतली.

Kaju Katli Recipe: जब भी मिठाई की बात आती है तो काजू कतली को भला कैसे भूल सकते हैं. जब भी हम दुकान पर मिठाई खरीदने जाते हैं तो काजू कतली पर नजर आकर सबसे पहले रुकती है. लेकिन कई बार इसका प्राइज देखकर के इसको हम खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं घर पर काजू कतली बनाने की एक ऐसी रेसिपी जिससे आप बहुत ही कम खर्चे पर ये मिठाई बनाकर तैयार कर लेंगे. इसको बनाना बेहद आसान है और यकीन मानिए इसका स्वाद बाजार वाली काजू कतली जैसा ही होगा. 

काजू कतली बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: दीवाली पर बनाएं टेस्टी रसमलाई, स्वाद से भरपूर वजन कम करने में भी करेगी मदद

सामग्री 

250 ग्राम चीनी
12 से 13 काजू
3-4 इलायची
1 कप मिल्क पाउडर
एक कप भुने हुए चने छिलका हटा हुआ
3 चम्मच घी

विधि

काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले चीनी, काजू और इलायची को डालकर बारीक पीस लीजिए. अब इसको एक छन्नी की मदद से छान कर अलग कर लें. अब आपको चने को मिक्सर में डाले और इसके साथ ही आप दरदरे बचे हुए पाउडर को भी इसमें डालकर पीस लीजिए. काजू और चीनी वाला पाउडर और चने वाले पाउडर को एक बाउल में मिला लीजिए. अब इसमें एक कप मिल्क पाउडर और 3 चम्मच घी डालकर मिक्स कर दीजिए. अब इस मिक्सचर में थोड़ा-थोड़ा दूध मिलाकर इसको आटे की तरह गूंथ लीजिए.  मिल्क पाउडर, घी और दूध के मिश्रण से एक चिकना डो तैयार होगा, जो बिल्कुल मावे जैसा लगेगा. अब इस तैयार डो को एक घी लगी थाली में डालकर फैला लीजिए और चाकू की मदद से इसे मनचाहा आकार दें. गॉर्निशिंग के लिए ऊपर से चांदी की वर्क लगाएं. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire