सर्दियों में वजन घटाने के लिए एक बार ट्राई करें लो-कैल मसाला ओट्स सूप, यहां देखे रेसिपी

Weight Loss: रात के खाने में जब भी आप कुछ हेल्दी खाने की सोचते हैं तो दिमाग में सबसे पहली चीज सूप ही आती है. खासतौर से सर्दियों के मौसम में इसका सेवन ज्यादा किया जाता है. यह सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है और  शरीर को भी गर्मी देता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सर्दियों में वजन घटाने के लिए पिएं ये सूप

Weight Loss: रात के खाने में जब भी आप कुछ हेल्दी खाने की सोचते हैं तो दिमाग में सबसे पहली चीज सूप ही आती है. खासतौर से सर्दियों के मौसम में इसका सेवन ज्यादा किया जाता है. यह सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है और  शरीर को भी गर्मी देता है. इसके अलावा वजन कम करने में भी लोग इसको अपनी डाइट में शामिल करते हैं. वेट लॉस के लिए खाने में सूप एक बेहतरीन ऑप्शन होता है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे सूप की रेसिपी जो टोमेटो सूप और चिकन सूप से बिल्कुल अलग है. ओट्स से बना ये सूप स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए 7 आसान और इफेक्टिव डिटॉक्स टी, डायजेशन को फिर लाएं ट्रैक पर

डाइटिशियन नताशा मोहन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस लो-कैलोरी सूप की रेसिपी शेयर की हैं. उन्होंने इस सूप को "Winter Weight Loss Soup" का नाम दिया है. इससे साफ जाहिर है कि अगर आप भी सर्दियों में वजन कम कर रहे हैं या ऐसा करने की सोच रहे हैं तो यह सूप आपके लिए काफी बेस्ट है.

वजन कम करने के लिए ओट्स एक बेहतरीन विकल्प होता है. फाइबर से भरपूर ओट्स में हाई प्रोटीन कंटेंट्स भी वेट लॉस में लाभदायी होते हैं. ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक रिसर्च में पाया गया कि लो-कैल ओट्स में मौजूद घुलनशील फाइबर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

Advertisement

नाश्ता छोड़ने से नहीं होता Weight Loss जानें फैट घटाने का बेस्ट तरीका और आसान उपाय

अब  आप सोच रहे होंगे कि अगर ये सूप इतना हेल्दी है तो इसका टेस्ट कैसा होगा, क्योंकि खाने में जो खाना स्वास्थय के लिए लाभदायी होता है टेस्ट में थोड़ा फीका पड़ जाता है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इस सूप का टेस्ट कैसा होगा और इसमें ओट्स के साथ और क्या चीजें मिली होंगी तो हम आपको बता दें कि यह सूप कई तरह की हरी सब्जियों, बेल पेपर, ग्रीन कैप्सिकम, येलो बेल पेपर, रेड बेल पेपर के साथ ही कई सारे मसाले जीरा, तेज पत्ता, लौंग अजवायन और चिली फ्लेक्स को मिलाकर बनाया गया है. सुनकर ही मुंह में पानी आ गया ना. इस सूप को जिन चीजों से मिलाकर बनाया गया है उन सभी में विटामिन, खनिज जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

Advertisement

विंटर स्नैक्स शकरकंद क्यों पॉपुलर है? जानिए इसके कमाल के फायदे और न्यूट्रिशनल फैक्ट्स

सर्दियों में वजन कम करने लिए यहां देखें लो-कैल मसाला ओट्स सूप की पूरी रेसिपी देखें वीडियो :

A post shared by Natasha Mohan (@dt.natashamohan)

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident
Topics mentioned in this article