इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर के सैंडविच में मिला लोहे के पेंच, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट मांगी मदद

इंडिगो पैसेंजर को बेंगलुरू से दिल्ली की फ्लाइट में सर्व किए गए सैंडविच के अंदर मिला पेंच, तो इंडिगों ने ऐसे झाड़ा पल्ला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडिगो फ्लाइट में सर्व सैंडविच में मिला पेंच.

ऐसा लगता है कि आजकल फ्लाइट्स और ट्रेन में सर्व किए जाने वाला खाना खाने के स्वाद से ज्यादा उनमें पाए जाने वाली चीजों के कारण खबरों में बना रहता है. अक्सर ही सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आती रहती हैं कि ट्रेनों और फ्लाइट में सर्व किए जाने वाला खाना खराब है या फिर उसमें कोई कीड़ा मिला है. इससे साफ होता है कि उस खाने को बनाने में सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसा लगता है कि लगभग हर हफ्ते, हम इसी तरह के गंभीर मुद्दों की शिकायत करने वाले लोगों के वायरल पोस्ट देखते हैं. अब हाल ही में खबरों में आया है इंडिगो फ्लाइट में सर्व किए गए सैंडविच में  एक पेंच निकला है. पैसेंजर अपनी कंपलेन करने और फ्लाइट में क्रू मेंबर के रिएक्शन बताने के लिए Reddit पर गए. Reddit यूजर MacaroonIll3601 ने लिखा कि उन्होंने 1 फरवरी, 2024 को बेंगलुरु से चेन्नई की फ्लाइट ली थी. उन्होंने दावा किया कि उनके सैंडविच में एक पेंच मिलने के बाद, उन्होंने एयरलाइन से इस बारे में बात की. तो उनका कहना था कि इंडिगो इसके लिए जिम्मेदार नही है क्योंकि ये फ्लाइट के बाद खाई गई है. नीचे दिए गए पोस्ट और फोटो पर एक नजर डालें:

ये भी पढ़ें: Korean लड़कियों जैसी स्किन चाहिए तो हर रोज पिएं ये स्पेशल चाय, स्किन बनेगी ग्लोइंग और टाइट, सामने आया सालों पुराना सीक्रेट

Got a screw in my sandwich
byu/MacaroonIll3601 inbangalore

अस्वीकरण: एनडीटीवी रेडिट उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट में किए गए दावों की पुष्टि नहीं करता है.

Reddit यूजर ने अपने दूसरे यूजर्स से इस मामले पर आगे बढ़ने के लिए क्या करना है इसके लिए सुझाव मांगे हैं, "ताकि इंडिगो कम से कम इस बात पर कोई जवाब तो दे".

Advertisement

इस मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस में इंडिगो ने कहा, "हम 01 फरवरी, 2024 को बेंगलुरु - चेन्नई की फ्लाइट 6E-904 पर अपने एक्सपीरियंस करने वाले पैसेंजर के सोशल मीडिया पर आई पोस्ट के बारे में जानते हैं. मुद्दा यह है कि  ये शिकायत फ्लाइट के बाद की गई है. हमारी फ्लाइट में अच्छी क्वालिटी और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए ही खाना सर्व किया जाता है जो अच्छे कैटरर्स से प्राप्त किया जाता है. खाना बनाते समय सभी मानको और नियमों को ध्यान में रखा जाता है."

Advertisement

सैंडविच में पेंच देखकर ऑनलाइन कई लोग हैरान रह गए. कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए. नीचे कुछ रिएक्शन पढ़ें:

Advertisement

"संभवतः आयरन की कमी को पूरा करने के लिए. कितनी देखभाल...!!! ओह..."

"यह सैंडविच को ठीक करने का गलत तरीका है."

"उम्मीद है कि यह किसी फ्लाइट के दरवाजे का पेंच नहीं था."

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article