शर्मिला टैगोर नातिन इनाया के साथ इस तरह कर रही हैं वेकेशन एंजॉय, यहां देखें तस्वीरें

सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ अपनी मां शर्मिला टैगोर की तस्वीरों का एक प्यारा सा बंच शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सोहा अली खान की लेटेस्ट पोस्ट में दिखा फैमिली लव.

गर्मी के दिनो में नानी के घर जाने की यादें आपकी सबसे अच्छी यादों में होंगी क्यों सही कहा ना? चाहे फिर वो उनके आंगन में खेलना हो, या उनके साथ समय बिताना हो, उनसे कहानियाँ सुनना हो या फिर नानी के घर पर अपने पसंदीदा खाने के मजे लेना हो. ये सब वो यादें हैं जो हमेशा हमारे जहन मे रहेंगी. बता दें कि ये यादें सिर्फ हमारे साथ ही नही हैं बल्कि सेलेब्स भी इन मेमोरीज को कलेक्ट करते हैं और इसका सबूत देखने को मिला है सोहा अली खान के एक पोस्ट में. दरअसल सोहा ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इनाया और शर्मिला टैगोर के साथ कुछ पिक्स शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि, नाना-नानी के साथ समय बिताना "इतना कीमती" क्यों है. इन फोटोज में आप उन दोनों को अलग-अलग काम करते देख सकते हैं. योग करने से लेकर, अखबार पढ़ने और चिट-चैट करने से लेकर पार्क में टहलने तक इनाया को अपनी नानी शर्मिला टैगोर के साथ बिताए हर एक पल से प्यार है. इसी बीच में शर्मिला टैगोर अपनी नातिन को खाना खिलाते हुए एक तस्वीर में नजर आईं जिसने हमारा ध्यान खींचा.

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया अपना फूड एडवेंचर, जिसे देखकर ड्रूल करने लगे फैंस

डाइनिंग टेबल पर हमें बिरयानी, दही, काला चना और थाली में कुछ साग सा नजर आ रहा है. शर्मिला टैगोर की थाली में रखी हड्डियों को देखकर साफ पता लग रहा है कि उन्होंने टेस्टी बिरयानी के मजे लिए हैं. फोटो में हम देख सकते हैं कि शर्मिला इनाया को अपने हाथों से खाना खिला रही हैं.

कैप्शन में, सोहा अली खान ने लिखा कि, जहां बच्चों को अपने से बहुत बड़े व्यक्ति से सीखने का मौका मिलता है, वहीं नाना- नानी को एक बार फिर से पैरेंटिंग करने का दूसरा मौका मिलता है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि  आखिरकार उन्हें आराम करने का मौका मिल ही गया. "दादा-दादी के साथ बिताया गया समय इतना कीमती होता है कि आपको इतने सालों में किसी से सीखने का मौका मिलता है (और यह दोनों तरह से काम करता है), पैरेंटिंग का दूसरा मौका, सबसे बिना शर्त प्यार करना और मेरे लिए फिर एक मौका है कि पैर ऊपर कर पेडीक्योर करवाउं!! #summerholidays #nanihouse,” सोहा अली खान का कैप्शन पढ़ें.

Advertisement

शरीर के एक्सट्रा फैट को करना है बर्न तो डाइट में शामिल करें ये सब्जी

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

कैसे बनाएं नर्म नर्म रागी रोटी How To Make Ragi Roti at Home

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article