चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां, शीशे की तरह चमकेगी skin, बस फेस पर लगाएं ये सब्जी

Glowing Skin: बिना पॉर्लर जाए और हजारों रूपए खर्च किए बिना इस एक सस्ती से सब्जी से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग, इवन-टोन, झुर्रियों और पिगमेंटेशन से फ्री कर सकते हैं. यह सब्जी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
झुर्रियों को कम करने में मदद करता है आलू.

Potato for Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करें और एक इवन-टोन में रहे. यकीन मानिए अगर आपकी स्किन ऐसी हो जाती है तो आपको किसी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तरह की स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. हजारों रूपए पार्लर में खर्च कर देती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी उनको वो ग्लो फेस पर नहीं मिलता हैं जो वो चाहती हैं बल्कि केमिकल होने की वजह से ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. लेकिन ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं. जी हां आपके किचन में मौजूद आलू आपकी स्किन के लिए एक रामबाण नुस्खा साबित हो सकता है, क्योंकि यह स्किन में पिगमेंटेशन को कम करता है, टैनिंग को दूर करने में मदद करने के साथ स्किन को अंदर से साफ भी करता है. आइए जानते हैं स्किन पर इसे लगाने के फायदे.

रोज सुबह उठते ही करें खीरे का सेवन, सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद, जानें कैसे करें यूज

चेहरे पर आलू लगाने के फायदे | Potato Benefits for skin

विटामिन बी6

आलू में विटामिन बी6 भी पाया जाता है जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स ( Potato for Wrinkles and Fine Lines) को कम करने में मददगार साबित होता है. इसके इस्तेमाल से आप स्किन की टैनिंग ( Tanning) को भी रिमूव कर सकते हैं. 

Advertisement

 विटामिन सी 

आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है. ये स्किन को अंदर से क्लीन करने में मदद करता है. यह स्किन को इवन-टोन में मदद करने के साथ फेस की क्लीनजिंग करने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

वजन कम करने के लिए इस तरह करें लौकी का सेवन, शरीर के कोने-कोने से पिघलेगी चर्बी

पोटेशियम 

आलू में पोटेशियम भी पाया जाता है, यह स्किन से दाग-धब्बों के निशानों को हटाने में मदद करने के साथ स्किन से टैनिंग को हटाने और डेड सेल्स को रिमूव कर स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद कर सकता है. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

आलू का कैसे करें इस्तेमाल | How to use Potato for Glowing Skin 

1. इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप एक आलू को छील कर उसे छोटे क्यूब्स में काट कर मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को फेस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. 

Advertisement

2. आप आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू को कद्दूकस कर लें फिर उसे एक सूती कपड़े की मदद से उसका रस निकाल लें. इस रस को फेस पर लगाकर तकरीबन 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मिक्स पकौड़ा प्लैटर रेसिपी (Mix Pakoda Platter Recipe)

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article