Vermicelli Upma Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए सूजी उपमा नहीं इस बार ट्राई करें यह टेस्टी वर्मिसेली उपमा

उपमा ब्रेकफास्ट का एक लोकप्रिय वि​कल्प है, उपमा वैसे तो एक साउथ इंडियन डिश है लेकिन इसकी लोकप्रियता होने की वजह से इसे उत्तर भारत में भी पसंद किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vermicelli Upma: उपमा ब्रेकफास्ट का एक लोकप्रिय वि​कल्प है.

उपमा ब्रेकफास्ट का एक लोकप्रिय वि​कल्प है, उपमा वैसे तो एक साउथ इंडियन डिश है लेकिन इसकी लोकप्रियता होने की वजह से इसे उत्तर भारत में भी पसंद किया जाता है. वैसे तो उपमा सूजी से बनने वाली डिश है. मगर आपको इसके कई अलग-अलग वर्जन भी देखने को मिलते हैं, जिसमें दही उपमा, चावल उपमा और ब्रेड उपमा की रेसिपीज शामिल हैं. इन्हीं रेसिपीज में से एक है वर्मिसेली उपमा. वर्मिसेली उपमा को सेवई उपमा भी कहते हैं. यह एक सुपर इजी रेसिपी है, जिसे मिनटों में अपने ब्रेकफास्ट के लिए बना सकते हैं. बच्चों और बड़ों को भी यह काफी पसंद आने वाली रेसिपी है. इसके बारे में आगे पढ़ें:

इन टिप्स के साथ बनाने पर महीने भर खराब नहीं होगी आपकी लहसुन की चटनी

वर्मिसेली उपमा भी एक क्लासिक साउथ इंडियन वर्जन है. कढ़ीपते का तड़का और सब्जियों का इसे बेहतरीन बनाने का काम करता है. सेवई उपमाल दिखने में नूडल्स जैसा लगता है लेकिन यह काफी अलग होता है. बच्चों के टिफिन में पैक करने के लिए भी अच्छा विकल्प है. आप इसमें गाजर, मटर, बीन्स और प्याज जैसी सब्जियां जोड़ सकते हैं, जो इसे हेल्दी ट्विस्ट देता है. सब्जियां आप अपनी इच्छानुसार डाल सकते हैं. तो बिना किसी देरी के इसकी रेसिपी देखें:

कैसे बनाएं वर्मिसेली उपमा | सेवई उपमा रेसिपी:

1. एक कड़ाही में सेवई को 3 से 4 मिनट के लिए गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट करें। एक प्लेट में निकालकर साइड रख दें.

Advertisement

2.अब इसी कड़ाही में तेल निकालें और अब उसमें उड़द दाल, सरसों के दाने और जीरा डालें। इनको चटकने दें फिर इसके बाद हरी मिर्च और कढ़ीपत्ता डालें। अब प्याज डालकर 1 से 2 मिनट तक भूनें. अच्छे से मिलाएं.

Advertisement

3.हल्दी और नमक डालकर 1 से 2 मिनट भूनें. इसके बाद सब्जियां डालकर मिलाएं और ​3 से 4 मिनट तक पकने दें.

Advertisement

4.टोमैटो प्यूरी और 2 1/2 कप पानी डालें, अब इसमें उबाल आने दें. सेवई डालकर अच्छे से मिलाएं. कड़ाही को ढक दें और 5 से 6 मिनट के इसे तब तक पकाएं जब तक सेवई पक न जाने और इसका पानी पूरी तरह सूख न जाएं.

Advertisement

पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

अब जब आपके पास यह रेसिपी है जो जाइए और इसे ब्रेकफास्ट में बनाएं और इसका मजा लें. हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह रेसिपी कैसी लगी!

वीकेंड पर लंच या डिनर के बनाएं टेस्टी अमृतसरी पनीर- Recipe Inside

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: जिसने सैफ पर हमला किया, वो बाहर से नहीं आया था? | Khabron Ki Khabar