Healthy Breakfast Chilla Recipe:पांच दालों से तैयार पंचरत्न चीला प्रोटीन से भरपूर होता है.
High Protein Chilla Recipe: आपके बच्चों को अगर साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट (Breakfast Recipe) पसंद है, तो आप उन्हें चीला भी खिला सकते हैं. वैसे तो चीला बेसन, रवा या इडली के बैटर से भी बन जाता है. लेकिन इसे और भी ज्यादा न्यूट्रीशियस बनाने के लिए आप दालों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दाल भी एक नहीं पूरी पांच यानी एक चीला (Chilla Recipe) खाने से ही आपके बच्चों और फैमिली मेंबर्स को पांच-पांच दालों का पोषण मिल जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं वो आसान रेसिपी जिसके जरिए आप बना सकते हैं पंचरत्न चीला...
Weight Loss Tips: बिना एक्सरसाइज किए इन 2 तरीकों से तेजी से घटेगा वजन, हफ्ते भर में दिखेगा असर
कैसे बनाएं प्रोटीन से भरपूर पांच दालों से तैयार पंचरत्न चीला (How to make Panchratna Chilla)
सामग्री| Ingrediants
- मूंग दाल
- हरी मूंग दाल
- उड़द दाल
- चना दाल
- तुअर दाल
- नमक
- तेल
- अजवायन
- प्याज
- टमाटर
- हरी मिर्च
- हरा धनिया
- कड़ी पत्ता
पंचरत्न चीला बनाने की रेसिपी| 5 Pulses Chilla Recipe
- पंचरत्न चीला बनाने के लिए हमने मूंग दाल, हरी मूंग दाल, उड़द दाल, तुअर दाल और चना दाल को चुना है. आप चाहें तो दालों में अपनी पसंद के अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं.
- ये ध्यान रखें कि आपको पांचों दाल बराबर मात्रा में लेनी है. सभी को रात में ही पानी में भिगो कर रख दें. दाल भिगोने से पहले उन्हें बहुत अच्छे से धोना भी जरूरी है.
- सुबह दालों का पानी ड्रेन कर दें. मिक्सर में डालकर दालों को पीस लें. दरदरा सा बैटर तैयार करें.
- इस बैटर में आप स्वाद के अनुसार नमक, अजवाइन डालें और बहुत अच्छे से फेंट लें.
- आपको बैटर उनता गाढ़ा रखना है, जितना गाढ़ा एक डोसे का बैटर होता है.
- गैस पर एक पैन को गर्म कर लें और तेल डाल दें. पानी के छीटे मारकर कपड़े से तवे को साफ करें. तवा चिकना भी हो जाएगा और तेल भी कम लगेगा. अब इस तवे पर डोसे के शेप में दालों का पेस्ट डालें.
- ऊपर से बारीक कटी प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया डाल दें. चीले को अच्छे से सिकने दें.
- आप चाहें तो चीले को एक ही तरफ से सेकें या मद्दी आंच में दोनों तरफ से सेंक लें
कैसे बनाएं नर्म नर्म रागी रोटी How To Make Ragi Roti at Home
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check