बिना ओवन के घर पर बनेगी रेस्तरां में मिलने वाली गार्लिक ब्रेड, यहां देखें आसान सी रेसिपी मिनटों में बनकर होगी तैयार

चीज गार्लिक ब्रेड के दीवानों की भी कोई कमी नहीं है. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं कि मार्केट जैसा गार्लिक ब्रेड नहीं बन पाएगा. लेकिन आपका ऐसा सोचना गलत है. आज हम आपको बताएंगे घर पर मार्केट स्टाइल गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Garlic Bread Recipe: कई बार हमारा मन कुछ टेस्टी खाने का होता है. लेकिन इसके साथ ही बाहर का न खाने की वजह से हम अपना मन मार लेते हैं. लेकिन अगर आपको खाना बनाने में इंट्रेस्ट हो तो आप अपनी इस फूड क्रेविंग को घर पर भी खत्म कर सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं गार्लिक ब्रेड की जो अमूमन पास्ता के साथ सर्व की जाती है. तो वहीं चीज गार्लिक ब्रेड के दीवानों की भी कोई कमी नहीं है. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं कि मार्केट जैसा गार्लिक ब्रेड नहीं बन पाएगा. लेकिन आपका ऐसा सोचना गलत है. आज हम आपको बताएंगे घर पर मार्केट स्टाइल गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी. 

खाना खोलकर या ढककर किस तरह पकाना होता है सही? ICMR ने जारी की खाना पकाने को लेकर नई गाइडलाइन्स

गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री

  1. गार्लिक ब्रेड
  2. बटर
  3. चीज स्प्रेड
  4. चीज
  5. चिली फ्लेक्स 
  6. ऑरिगेनो

गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी

गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले गार्लिक ब्रेड में चीज स्प्रेड लगा लें. इसके बाद इसमें चीज को फैलाएं. अगर आप चाहे तो इसके ऊपर उबले हुए कॉर्न और बारीक कटी प्याज भी रख सकते हैं. अब इसके ऊपर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें. अब एक नॉन स्टिक तवा लें. उसमें बटर लगातक गार्लिक ब्रेड को रखें. और ऊपर से इसे लिड से कवर कर दें. 3-4 मिनट बिल्कुल स्लो आंच पर सिंकने दें. खोल कर देखें अगर चीज पूरी मेल्ट हो गई है तो गार्लिक ब्रेड को तवे से निकाल कर. गर्मा गर्म सर्व करें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है