क्विक एंड इजी ब्रेकफास्ट के लिए मिनटों बनाएं ब्रेड पिज्जा-Recipe Inside

पिज्जा ऐसे मौकों के लिए एकदम परफेक्ट होता है, और इसकी मिलने वाली वैराइटी हमें इम्प्रेस करने के लिए काफी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

वीकेंड वह टाइम होता है जब हम अपने सारे स्ट्रेस को छोड़कर उसे पूरी तरह एंजॉय करना पसंद करते हैं. किसी को वीकेंड पर कहीं बाहर जाना अच्छा लगता है तो किसी को मूवी देखना, लेकिन इन सब बातों के बीच एक चीज हमेशा कॉमन रहती है और अच्छा खाना जो किसी भी समय मूड को चियर करने के लिए काफी है. ऐसे समय पर हम से कोई भी हेल्दी खाने के तरफ गौर नहीं करता हर कोई टेस्टी और बढ़िया स्नैक्स खाना चाहता है. पिज्जा ऐसे मौकों के लिए एकदम परफेक्ट होता है, और इसकी मिलने वाली वैराइटी हमें इम्प्रेस करने के लिए काफी होती है. फिर आप चाहे पिज्जा को बाहर से आॅर्डर करें या फिर घर पर बनाएं, यह पूरी तरह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है. अगर आप पिज्जा बनाने के लिए रेडी मेड बेस का उपयोग कर रहे हैं तो इसे आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं, अगर नहीं तो यह प्रक्रिया लंबी भी हो सकती है. 

Weight Loss: अपनी शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये पांच लो कैलोरी स्नैक्स

वहीं अगर आपके पास पिज्जा बनाने के लिए बेस नहीं है तब आप क्या करेंगे. टेंशन न लें आज हम आपके साथ ब्रेड पिज्जा की लाजवाब रेसिपी शेयर करने जा र​हे हैं, जो आपकी क्रेविंग को मिनटों में पूरा कर देगी. ब्रेड हमारे घरों में आसानी से उपलब्ध होती है, इसलिए आप जब चाहे इस पिज्जा का मजा ले सकते हैं. वहीं स​ब्जी का चुनाव भी आप अपनी पसंद के अनुसार कर सके हैं. इसके अलावा आपको ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए ओवन की भी जरूरत नहीं आप इसे कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके तवे पर बना सकते हैं. एनडीवी फूड की यह रेसिपी आपकी पूरी मदद करेगी. 

कैसे बनाएं ब्रेड पिज्जा | ब्रेड पिज्जा रेसिपी: 

1. एक ब्रेड स्लाइस लें, इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं. 

2. प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च के टूकड़े लगाएं. 

3. इस पर अब मॉजरेला चीज डालें और गैस पर एक पैन गरम करें. 

4. पैन पर मक्खन डालकर उसे चिकना करें और ब्रेड स्लाइस को उस पर रखें. 

5. ढक्कन लगाकर चीज पिघलने तक इसे सेकें. 

6. गरमागरम ब्रेड चीज पिज्जा तैयार हैं. 

यकीन मानिए यह पिज्जा खाने में बेहद ही स्वाद लगेगा और बच्चों को भी बेहद ही पसंद आएगा 

ब्रेड पिज्जा की पूरी रेसिपी वीडियो यहां देखें: 

अगर आप भी पपीते को काटते वक्त करते हैं गलती तो फॉलो करें ये टिप्स