Tea-Coffee Cravings: क्या आप भी पीते हैं ज्यादा चाय या कॉफी? तो इन तरीकों से पाएं इस लत से छुटकारा

अगर आपको भी चाय या कॉफी पीने की आदत लग गई है और आप इसे छुड़ाना चाहते है तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इस खबर के जरिए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाय या कॉफी की लत से परेशान हैं तो ये उपाय करें | How to Control Tea and Coffee Cravings

Chai ki aadat kaise chhodein: सुबह उठते ही सबसे पहले चाय या कॉफी पीना बहुत से लोगों की आदतों में शुमार होता है. इनके बिना तो चाय और कॉफी लवर्स की सुबह ही नहीं होती. चाय या कॉफी के दीवाने (Tea Lover) हमेशा ही उन्हें पीना पसंद करते हैं भले ही कितनी ही गर्मी क्यों न हो. लेकिन वो कहते हैं ना कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. ठीक वैसे ही कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो वैसे तो हमारी मूड को अच्छा करते हैं लेकिन ज्यादा पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है. तो अगर आपको भी चाय या कॉफी पीने की आदत (Chai ki adat) लग गई है और आप इसे छुड़ाना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इस खबर के जरिए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं.

चाय या कॉफी की लत से परेशान हैं तो ये उपाय करें | How to Control Tea and Coffee Cravings

    1. कोई रिप्लेसमेंट ढूढें 

    चाय या कॉफी की आदत से छुटकारा पाने के लिए आप कोई दूसरा रिप्लेसमेंट ढूंढे. आप चाय कॉफी की जगह हर्बल टी , इलायची वाला दूध जैसी चीजों का सेवन शुरू कर सकते है. ये रिप्लेसमेंट्स आपको हेल्दी भी रखेंगे और आपकी आदत को छुड़ाने में भी मदद करेंगे.

    2. अच्छी नींद लें

    चाय कॉफी की लत छुड़ाना चाहते हैं तो अच्छी नींद लें.  अच्छी  नींद लेने से आपके अंदर दिनभर एनर्जी रहेगी और आपको चाय या कॉफी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

    Advertisement

    3.अपना रूटीन बदलें

    कई लोगों का कॉफी या चाय ब्रेक का रूटीन रहता है. आदत छुड़ाने के लिए रूटीन तोड़ना जरुरी है. जब आपका रूटीन चेंज होगा तो आपकी क्रेविंग अपने आप खत्म हो जाएगी. 

    Advertisement

    Also read: शरीर में विटामिन D की कमी होने पर क्या खाना चाहिए? धूप में बैठने का क्या है सही नियम

    Advertisement

    4.दिन की शुरुआत गर्म नींबू पानी से करें 

    दिन की शुरूआत एक गिलास गर्म नींबू पानी से करें. इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होगी और आपके शरीर में बराबर मात्रा में विटामिन सी पहुंचेगा. साथ ही जब आप सुबह से नींबू पानी का सेवन शुरू कर देंगे तो इससे आपकी चाय कॉफी पीने की आदत भी छूट जाएगी.

    Advertisement

    5.हेल्दी डाइट है जरुरी 

    स्वस्थ और हेल्दी डाइट दिनभर शरीर को एनर्जेटिक रखता है. अच्छे खानपान से आप जल्दी थकावट महसूस नहीं करते है. जब आप थकावट ही महसूस नहीं करेंगे तो आपको कैफीन पीने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

    (अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

    Featured Video Of The Day
    Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?