Heat Stroke से बचने के लिए पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक्स, लू छू भी नही पाएगी

Summer Drink: गर्मी का मौसम चल रहा है, इस समय हम सभी ऐसी चीजों की तलाश मे हैं जिसके सेवन से शरीर को ठंडक मिले. यही वजह है कि हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह से खुद को ठंडा रखने की जद्दोजहद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्मियों में राहत के लिए पिएं ये समर ड्रिंक.

How to Beat Heat Wave: गर्मी का मौसम चल रहा है, इस समय हम सभी ऐसी चीजों की तलाश मे हैं जिसके सेवन से शरीर को ठंडक मिले. यही वजह है कि हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह से खुद को ठंडा रखने की जद्दोजहद कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती गर्मी में बीमार पड़ने का भी खतरा काफी ज्यादा रहता है, इसलिए आपको अपने शरीर का बेहद ध्यान रखना चाहिए. न केवल आंतरिक बल्कि बाहरी शरीर की भी केयर करना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा हीट वेव का खतरा बढ़ गया है. हीट वेव यानी जब तापमान का स्तर बढ़ता ही जा रहा हो और हमारा शरीर प्रभावित हो रहा हो. इस दौरान सबसे ज्यादा लू लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में ये ड्रिंक्स चंद लम्हों के लिए आपको राहत दे सकता है, तो आइए आप इसे कैसे तैयार कर सकते हैं.

जौ का पानी

घर पर बनानी है मार्केट स्टाइल कोल्ड कॉफी तो फॉलो करें ये टिप्स, इसे पीने के बाद बाहर की Cold Coffee पीना भूल जाएंगे

सामग्री

  • जौ- 1 कप
  • काला नमक- 1 चुटकी
  • शहद- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच

विधि

  1. सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रख लें. गैस पर एक पतीली रखें और पानी डालकर उबाल लें.
  2. पानी उबालने के बाद उसमें नमक और जौ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसे ढककर रख दें.
  3. जब यह अच्छी तरह से पक जाए और आधा हो जाए, तो गैस बंद कर दें. फिर छानकर एक गिलास में डालकर ठंडा होने दें.
  4. नींबू का रस और शहद डालें और ऊपर से पुदीने के पत्ते डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. बर्फ डालकर भी सर्व कर सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी