Holika Dahan 2023: 6 या 7 जानें किस दिन होगा होलिका दहन, ये है शुभ मूहूर्त, बना सकते हैं ये खास पकवान

Holika Dahan 2023: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन ( Holika Dahan) का पर्व मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन घरो में पूजा होती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
होलिका दहन के दिन बनाएं ये खास पकवान.

Holika Dahan 2023 Date: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन ( Holika Dahan) का पर्व मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन घरो में पूजा होती है और इस दिन घरों में गुझिया बनाई जाती है. इस बार होलिका दहन 6 मार्च को मनाया जाएगा वहीं देश के पूर्वी भाग में 7 मार्च को होलिका दहन किए जाने की बात हो रही है. 

होलिका दहन शुभ मुहूर्त ( Holika Sahan 2023 Shunh Muhurat)

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ( Holika Dahan Shubh Muhurat) इस बार 7 मार्च दिन मंगलवार को शाम 6 बजकर 12 मिनट से रात 8 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में भी होलिका दहन किया जाएगा. 

आने वाले हैं मेहमान नहीं है समय, तो ट्राई कर सकते हैं 5 मिनट में बनने वाली ये झटपट Dahi Vada Recipe

होलिका दहन के दिन बनाएं ये खास पकवान ( Holika Dahan Special Recipe)

बता दें कि होलिका दहन के दिन घरों में पूजा होता है और इस दिन पकवान भी बनाए जाते हैं. इस दिन घरों पर गुझिया और मिठाइयां बनती हैं. वहीं इस दिन गेहूं और गुड़ से बनी रोटी का सेवन करना भी काफी शुभ माना जाता है. 

गुझिया 

इस दिन गुझिया ( Gujiya) बनाकर भगवान को चढ़ाई जाती है. मैदे के आटे के अंदर मेवों और खोये की फिलिंग करके इनको घी में फ्राई किया जाता है. यह खाने में टेस्टी होती है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मीठी फिलिंग मुंह में जाते ही एक अलग आनंद आता है. गुझिया बनाने की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

उत्तर भारत की इस फेमस मिठाई से इस होली अपनों का करें मुंह मीठा, जानें अनरसे बनाने की आसान रेसिपी

Advertisement

ठंडाई 

होली का त्योहार ठंडाई ( Thandai) के बिना अधूरा माना जाता है. मेवों को पीसकर इसका घोल तैयार किया जाता है और फिर दूध में मिक्स कर के टेस्टी ठंडाई तैयार होती है. ठंडाई की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

दूध पाक

खीर तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन इस बार अगर आप कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो आप दूध पाक ( Doodh Paak) बना सकते हैं. दूध में ड्राई फ्रूट्स और चावल को मिलाकर बनाया जाता है. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. दूध पाक बनाने की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article