Healthy Food: वजन कम करने और फिट रहने के लिए अधिकतर लोग खाने की जगह सलाद को चुनते हैं. लेकिन कई लोग सलाद का नाम सुनते ही लोग अजीब सा मुंह बना लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे सलाद के बारे में जिसको जानने के बाद आपके दिमाग से ये ख्याल निकल जाएगा कि सलाद का बाउल टेस्टी नहीं होता है और सलाद हमेशा बोरिंग होती है. अगर आप सही चीजों के साथ और सही तरीके से सलाद बनाते हैं तो यह वास्तव में काफी स्वादिष्ट बन सकता है. अगर आपको अभी भी यकीन नहीं हो रहा है तो यह पिज्जा सलाद आपकी सोच बदल देगा. पिज्जा का नाम सुनते ही हमारी भूख खुद बा खुद बढ़ जाती है. पिज़्ज़ा को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री भी उसके स्वाद को और बढ़ा देती हैं. आज हम आपको जो यह पिज्जा सलाद की रेसिपी बताने जा रहे हैं वो आपकी थाली में सेहत और स्वाद दोनों को एक साथ लेकर आता है.
वेट लॉस में कारगर हैं ये 3 तरह के सलाद, यहां जानें रेसिपीज और फायदे
पिज्जा सलाद की इस लाजवाब रेसिपी को शेफ गुंटास सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उनका पिज्जा सलाद देखने में भी बहुत अच्छा लग रहा था. यह पिज़्ज़ा सलाद बहुत स्वादिष्ट है इसको बनाने में चेरी टमाटर के चटपटे पंच के साथ साग भी शामिल किया गया है, इसके टेस्ट को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें मलाई को भी शामिल किया है. आप भी देखिया पिज्जा सलाद रेसिपी का ये वीडियो.
देखें: एक्टर करणवीर बोहरा कैसे अपनी मां से सीख रहे परफेक्ट रोटी बनाना...
ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है क्विनोआ सलाद, यहां है आसान रेसिपी
शेफ गुंटास ने सलाद को बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि "आप सलाद के लिए नींबू, नमक और काली मिर्च के साथ एक अलग जैतून के तेल की ड्रेसिंग भी बना सकते हैं. इसके अलावा आर ताजा बुरता या फेटा पनीर के टुकड़ों को भी सलाद में शामिल कर सकते हैं.
आप भी एक बार ये टेस्टी पिज्जा सलाद रेसिपी को ट्राई करें और हमें बताएं कि आपको ये हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद आया है.