Milind Soman वाइफ अंकिता के साथ माल्टा में कर रहे वेकेशन एंज्वाए, फूड डायरी देख ड्रूल करने लगे फैंस

जो लोग फिटनेस फ्रीक होते हैं या फिर डाइटिंग करते हैं उनको लगता है कि अगर वो बाहर गए तो उनकी डाइट कैसे होगी? हम आपको बता दें कि फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए भी ऐसी कई खाने की चीजें हैं जिन्हें वो बिना किसी गिल्ट के खा सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिलिंद सोमन ने पत्नी के साथ शेयर की खाने की ये तस्वीर.

अच्छा खाना आपके पूरे दिन को बेहतरीन और आनंनदमयी बना देता है. खासतौर से जब आप वेकेशन पर जाएं और वहां जाकर घूमने के साथ आपका बेहतरीन खाना आपकी इस यात्रा को और भी यादगार बना सकता है. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बाहर घूमने फिरने नहीं जाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो बाहर जाकर क्या खाएंगे, क्योंकि वो हेल्दी डाइट फॉलो कर रहे हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है. जो लोग फिटनेस फ्रीक होते हैं या फिर डाइटिंग करते हैं उनको लगता है कि अगर वो बाहर गए तो उनकी डाइट कैसे होगी? हम आपको बता दें कि फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए भी ऐसी कई खाने की चीजें हैं जिन्हें वो बिना किसी गिल्ट के खा सकते हैं और मजे ले सकते हैं. बस आपको पता होना चाहिए कि आपको खाना क्या है. 

Quick Breakfast Recipe: सुबह-सुबह खाना है कुछ चटपटा और हेल्दी, तो यहां है मिनटों में बनने वाले नाश्ते की आसान रेसिपी...

मिलिंद सोमान और उनकी पत्नी अंकिता इन दिनों माल्टा में वेकेशन मना रहे हैं. मिलिंग 57 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. उनको देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. तो साफ जाहिर है कि वो अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए कितना सजग हैं. इन दिनों कपल वेकेशन मना रहे हैं और साथ ही टेस्टी और हेल्दी खाना भी खा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर माल्टा वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें आप उनको कई लजीज और हेल्दी फूड खाते हुए देख सकते हैं. 

Advertisement

यहां देखें पोस्ट 

Advertisement

मिलिंद और अंकिता ने वेकेशन की जो झलक शेयर की हैं उसमें दोनों ही बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं. बात करें खाने की तो एक फोटो में दोनों सेल्फी लेते दिखें जिसमें उनकी प्लेट पर रखे टेस्टी ब्रेड टोस्ट नजर आए. वहीं दूसरी फोटो में वो हाथों में जूस लिए नजर आए. अंकिता ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें मिलिंद हाथों में एक बाउल पकड़े नजर आ रहे हैं जिसमें बहुत सी टेंम्पटिंग फूड नजर आ रहा है. उनकी तस्वीरों को देखकर एक बात तो साफ है कि दोनों ही इस वेकेशन पर भी अपनी हेल्थ को लेकर उतने ही सजग हैं. 

Advertisement

क्या आप भी टाइम बचाने के लिए रात को ही फ्रिज में गूंथ कर रख देती हैं आटा, तो जान लें उसके नुकसान

Advertisement

इन तस्वीरों को देखकर अगर आपका भी मन कुछ हेल्दी और टेस्टी फूड खाने का कर रहा है तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही हल्दी रेसिपी जिसको खाकर आप सेहत के साथ स्वाद का भी भरपूर लुफ्त उठाएंगे. 

गर्मियों में खीरे का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मदद करता है साथ ही स्किन को भी ग्लोइंग भी बनाता है. आप 5 मिनट में खीरे और ब्रेड से हेल्दी और टेस्टी सैंडविच बना सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें 

हेल्दी और टेस्टी इंस्टेंट ओट्स डोसा रेसिपी वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: AQI 500 के पार पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, Mask में Anchoring को मजबूर हुए Anchor
Topics mentioned in this article