Hariyali teej 2023: हरियाली तीज पर बनाएं ये स्पेशल खाना, घर में सभी को आएगा पसंद

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज का त्यौहार भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन आप घर पर विशेष पकवान बनाकर इस दिन को और खास बना सकती हैं. इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरियाली तीज पर बनाएं ये विशेष पकवान.

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज का त्योहार भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर से विवाहित महिलाओं के लिए ये त्यौहार बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. हर साल इसे सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है. जो इस साल 19 अगस्त को पड़ रही है. यह व्रत निर्जला होता है और शाम के पूजा के बाद ही पानी पिया जाता है. इसके साथ ही इस दिन घरों में विशेष पकवान भी बनाएं जाते हैं. 

महिलाएं इस दिन अपने पति का पसंदीदा भोजन बनाती हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसी डिश की रेसिपी बताएंगे जिसे आप हरियाली तीज पर बना सकती हैं. इनको बनाना बेहद आसान है और यह खाने में बहुत टेस्टी भी हैं. 

Hariyali Teej 2023: साल 2023 में किस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और भोग में क्या चढाएं

Advertisement

 
पूड़ी और कचौड़ी 

इस दिन आप आटे की पूरी और दाल भरी या आलू भरी कचौड़ी बना सकती हैं. ये खाने में स्वादिष्ट होती हैं और किसी के सब्जी के साथ इनको खाया जा सकता है. 

Advertisement

आलू की सब्जी

पूरी के साथ आलू की सब्जी एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसे बनाने के लिए आप आलू को मसालों के साथ मिलाकर बनाएं. यकीन मानिए ये खाने में बेहद लजीज है. 

Advertisement

दूध के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें, वरना फायदे की जगह भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Advertisement

खीर 

अगर आप मीठे में कुछ बनाने की सोच रही हैं तो फिर खीर से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. इसके लिए आप चावल की या फिर मखाने की खीर बना सकती है. दूध में पका चावल और मखानों के साथ ड्राई फ्रूट्स और चीनी इसके स्वाद को और बढ़ा देते हैं. 

घेवर 

आप चाहें तो इस दिन मीठे में घेवर भी बना सकती हैं. सावन के महीने में इसे बनाया जाता है. खूब सारा खोया और मेवे के साथ बना घेवर खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है.

मावा लड्डू 

खोये से बने लड्डू भी इस दिन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. खोए के साथ खूब सारे ड्राई फ्रूट्स और चाशनी के साथ मिलाकर इस लड्डू को तैयार करें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'
Topics mentioned in this article