Hina Khan Holi Food: रंगों के अलावा होली को उन व्यंजनों के लिए जाना जाता है जिनकों देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. टेस्टी गुझिया, आलू के साथ दाल कचौरी, पूरी-सब्जी, नमक पारे, शक्कर पारे, पापड़ और ना जाने कितना कुछ इस दिन बनाया जाता है. यहां तक वो लोग जो काफी हेल्थ कांशियस होते हैं और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं वो भी इस दिन सब कुछ भूलकर होली के स्वादिष्ट खाने का मजा लेते हैं और इन्हीं में से एक हैं हिना खान. एक्ट्रेस ने "होली के एक दिन पहले के स्वादिष्ट खाने" की एक तस्वीर शेयर की है और इसे देख कर हमारे मुंह में भी पानी आ गया है. उनकी थाली में एक गरमा गरम कुरकुरी पूरी, शाही पनीर और आलू मटर की सब्जी नजर आ रही है.
हिना खान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "होली के एक दिन पहले का स्वादिष्ट खाना... बाय हेल्दी फूड, अगले दिन मिलते हैं." इसी के साथ उन्होंने अपनी दोस्त रॉय को टैग करते हुए लिखा, "मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगी."
हिना खान की स्टोरी पर डालें एक नजर:
एक बात तो साफ है कि होली सिर्फ रंगों का नहीं बल्कि खाने की रंग बिरंगी प्लेटों के लिए भी जाना जाता है. जिसमें कई तरह के व्यंजन शामिल होते हैं. कुछ चीजों के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. जब तक होली के दिन ठंडाई न पी जाए और साथ में गुझिया और पापड़ों का स्वाद न चखा जाए तो होली अधूरी मानी जाती है. तो आइए जानते हैं होली पर बनाई जाने वाली इन पारंपिक व्यंजनों की रेसिपी.
Instant Papad: होली पर इस तरह बनाएं झटपट पापड़, ट्राई करें ये आसान रेसिपी
Holi 2023: होली पर इन 5 अलग-अलग तरीकों से बना सकते हैं गुझिया, हर फ्लेवर जीत लेगा दिल
Holi 2023: इस बार होली पर अपने मेहमानें को लिए बनाएं स्पेशल पान ठंडाई, यहां देखें रेसिपी