Holi 2023: होली से पहले हिना खान ने हेल्दी खाने को कहा 'बाय-बाय', खाने की थाली को देख मुंह में आ जाएगा पानी

हिना खान फूड लवर हैं उन्होंने इस त्योहार की शुरुआत टेस्टी खाने से की हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना ने खाने की थाली की फोटो शेयर करते हुए होली के जश्न का आगाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिना खान ने कुछ इस अंदाज में किया होली का आगाज.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना खान होली सेलीब्रेशन के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
होली पर टेस्टी खाने के ले रही हैं मजे.
हेल्दी फूड को छोड़कर टेस्टी खाने को देख ललचाया मन.

Hina Khan Holi Food: रंगों के अलावा होली को उन व्यंजनों के लिए जाना जाता है जिनकों देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. टेस्टी गुझिया, आलू के साथ दाल कचौरी, पूरी-सब्जी, नमक पारे, शक्कर पारे, पापड़ और ना जाने कितना कुछ इस दिन बनाया जाता है. यहां तक वो लोग जो काफी हेल्थ कांशियस होते हैं और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं वो भी इस दिन सब कुछ भूलकर होली के स्वादिष्ट खाने का मजा लेते हैं और इन्हीं में से एक हैं हिना खान. एक्ट्रेस ने "होली के एक दिन पहले के स्वादिष्ट खाने" की एक तस्वीर शेयर की है और इसे देख कर हमारे मुंह में भी पानी आ गया है. उनकी थाली में एक गरमा गरम कुरकुरी पूरी, शाही पनीर और आलू मटर की सब्जी नजर आ रही है. 

हिना खान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "होली के एक दिन पहले का स्वादिष्ट खाना... बाय हेल्दी फूड, अगले दिन मिलते हैं." इसी के साथ उन्होंने अपनी दोस्त रॉय को टैग करते हुए लिखा, "मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगी."

हिना खान की स्टोरी पर डालें एक नजर:

एक बात तो साफ है कि होली सिर्फ रंगों का नहीं बल्कि खाने की रंग बिरंगी प्लेटों के लिए भी जाना जाता है. जिसमें कई तरह के व्यंजन शामिल होते हैं. कुछ चीजों के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. जब तक होली के दिन ठंडाई न पी जाए और साथ में गुझिया और पापड़ों का स्वाद न चखा जाए तो होली अधूरी मानी जाती है. तो आइए जानते हैं होली पर बनाई जाने वाली इन पारंपिक व्यंजनों की रेसिपी. 

Advertisement

Holi Special Recipe: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं कुछ खास, ये है पूरन पोली बनाने की सबसे आसान रेसिपी

Advertisement

Instant Papad: होली पर इस तरह बनाएं झटपट पापड़, ट्राई करें ये आसान रेसिपी

Holi 2023: होली पर इन 5 अलग-अलग तरीकों से बना सकते हैं गुझिया, हर फ्लेवर जीत लेगा दिल

Advertisement

Holi 2023: इस बार होली पर अपने मेहमानें को लिए बनाएं स्पेशल पान ठंडाई, यहां देखें रेसिपी

Featured Video Of The Day
India Pakitan Tension के बीच Saudi Arabia का बयान बोले, 'दोनों देशों के बीच...' | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article