Hair Care Tips: घने और लंबे बालों के लिए इन दो चीजों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में बाल दिखेंगे मोटे और चमकदार

Hair Care Tips: लंबे घने और सुंदर बाल भला किसे पसंद नहीं. अक्सर महिलाओं को लंबे बालों के साथ एक समस्या से गुजरना पड़ता है, वो है बाल झड़ने की समस्या. लंबे बालों का टूटना आम बात है लेकिन, लगातार झड़ते बाल बालों को कमजोर और पतले बना देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Care: लंबे बालों का टूटना आम बात है.

Hair Care Tips: लंबे घने और सुंदर बाल भला किसे पसंद नहीं. अक्सर महिलाओं को लंबे बालों के साथ एक समस्या से गुजरना पड़ता है, वो है बाल झड़ने की समस्या. लंबे बालों का टूटना आम बात है लेकिन, लगातार झड़ते बाल बालों को कमजोर और पतले बना देते हैं. जिससे हमारे बाल पतले, बेजान नजर आने लगते हैं. अगर आप भी ऐसी किसी भी समस्या से दो चार हो रहे हैं, तो आपको बाजार के प्रोडक्ट की जगह घरेलू उपायों को अपनाने की जरूरत है. आज हम आपको घर में मौजूद दो ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप अपने बालों को घने, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं.  

हम बात कर रहे हैं एलोवेरा और मेथी की. ये दो ऐसी चीजें हैं जिन्हें आसानी से घर में पाया जा सकता है. एलोवेरा को स्किन के लिए हममें से ज्यादातर ने इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इससे स्किन ही नहीं बालों को भी हेल्दी रखा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें मेथी और एलोवेरा का बालों में इस्तेमाल.

Abdominal Cramps को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, झटपट मिलेगी राहत

हेयर मास्क बनाने का तरीका- How To Make Hair Mask:

एलोवेरा और मेथी का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख देना है. फिर अगली सुबह इन्हें अच्छे से पीस लेना है. अब इसमें एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लेना है. लो बनकर तैयार हो गया हेयर मास्क.

Advertisement

Pumpkin Juice: कद्दू का जूस पीने से मिलते हैं ये कमाल के फायदे, आज से ही डाइट में करें शामिल

Advertisement

बालों में कैसे लगाएं हेयर मास्क- How To Apply Hair Mask At Home: 

एलोवेरा और मेथी से बने घर के मास्क को आप अपने बालों की जड़ों पर ब्रेश की मदद से लगाएं, इसके बाद बालों में कंघी करें ताकि अच्छी तरह से बालों में मास्क लग जाए. फिर अपने सिर को शॉवर कैप की मदद से कवर कर लें. करीब 40 मिनट तक रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू और साफ पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में आप फर्क देख सकते हैं.

Advertisement

 Karwa Chauth 2022: अक्टूबर में इस दिन है करवा चौथ, पूजन सामग्री में इन चीजों की पड़ेगी जरूरत किचन में नहीं हैं तो अभी से कर लें स्टोर...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast BREAKING: जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां, 4 की मौत, 24 घायल