Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी पर भेजें खास शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स और ये स्पेशल मिठाई

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: इस त्योहार की रौनक देखते ही बनती है. सड़कों पर बड़े-बड़े पंडाल सजते हैं. जहां लोग दर्शन के लिए जाते हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर जगह रौनक देखने को मिलती है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग अपने करीबियों और प्रियजनों को मैसेज भेजकर भी विश करते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी पर भेंजे ये खास संदेश.

Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 18 सितंबर दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है ( Ganesh Chaturthi 2023). लोग इसे गणेश जन्मोत्सव के नाम से भी जानते हैं. लोग अपने घरों पर बप्पा को लाते हैं उनको विराजित करते हैं और अपनी तथाशक्ति अनुसार घर पर रखकर धूमधाम से उनको विदा करते हैं. बप्पा को मोदक, लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. इस त्योहार की रौनक देखते ही बनती है. सड़कों पर बड़े-बड़े पंडाल सजते हैं. जहां लोग दर्शन के लिए जाते हैं.

10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर जगह रौनक देखने को मिलती है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग अपने करीबियों और प्रियजनों को मैसेज भेजकर भी विश करते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मैसेज जिनको आप अपने प्रियजनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav 2023: कल से शुरू हो रहा है गणेशोत्सव, बप्पा के स्वागत के लिए बनाएं उनका ये पसंदीदा भोग...

गणेश चतुर्थी विश, मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर | Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages, Quotes, Wallpaper

1.खुशियों का मौका आया है, 
बप्पा को संग लाया है.
हर जगह फैली बहार है,
बप्पा का आगमन बारमबार है.
हैप्पी गणेश चतुर्थी...

2.बप्पा के दरबार में हर भक्त का बेड़ा पार है, 
सच्चे मन से जो मांगोगे मिलेगा. 
बप्पा को अपने भक्तों से बेहद प्यार है.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. आपकी जिंदगी में हो खुशियों की बहार,
कभी ना आए दुखों का पहाड़, 
बप्पा से यही है मेरी गुहार.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बनाएं मुंह में पानी ला देने वाला गुड़ चूरमा लड्डू

4.सारे दुखों को दूर करता है, 
वो विघ्न हर्ता है. 
भक्तों पर बरसाए अपरा प्यार, 
बप्पा को है अपने भक्तों से बेहद प्यार.

Advertisement

5. धरती, आकाश हर जगह है तेरी कृपा अपार, 
बप्पा से यही है प्रार्थना,
दुखों से ना हो कभी आपका सामना.
हैप्पी गणेश चतुर्थी 

इन शुभकामना संदेश के साथ आप अपने प्रियजनों को इस दिन मोदक भी भेंट स्वरूप दे सकते हैं. क्योंकि लोग घर पर बप्पा को विराजित करते हैं तो आप प्रसाद के तौर पर उनको मोदक गिफ्ट कर सकते हैं. वैसे तो बाजार में आपको कई तरह के मोदक मिल जाते हैं. लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे घर पर बनाएं. तो आइए जानते हैं घर पर मोदक बनाने की आसान सी रेसिपी. 

Advertisement

गुलाब मोदक रेसिपी 

गुलकंद से भरा मोदक सूखी गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए खोया, चीनी, इलाइची पाउडर, गुलकंद की आवश्यकता होती है. रेसिपी की शुरूआत खोया को कद्दूकस करने से होती है. फिर चीनी और इलाइची पाउडर के साथ इसे मिलाया जाता है. और फिलिंग करके मोदक को तैयार कर लेते हैं. मोदक की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic