त्वचा, हड्डियों और पेट के लिए कमाल है ये एक चीज, हर मर्ज का रामबाण घरेलू इलाज, बस जान लीजिए सेवन करने का तरीका

Anjeer Khane Ke Fayde: हमेशा हेल्दी रहने के लिए अपने खानपान में कुछ चीजों को शामिल करना बहुत जरूरी है. अंजीर उन्हीं में से एक है. अंजीर को सुपरफूड माना जाता है. यहां जानिए इस ड्राई फ्रूट को डेली डाइट में शामिल करने के कमाल के स्वास्थ्य लाभ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anjeer Khane Ke Fayde: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अंजीर खाने से कई तरह के फायदे होते हैं.

Anjeer Khane Ke Fayde: विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो न केवल त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक है बल्कि इसके रोजाना सेवन से गठिया, लकवे तथा पेशाब में जलन जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अंजीर खाने से लोगों को कई तरह के फायदे होते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर को मजबूती मिलती है. इसमें फाइबर की ज्यादा मात्रा होने से पाचन क्रिया भी ठीक तरीके से काम करती है. भरपूर मात्रा में मिनरल्स होने के कारण इसका नियमित सेवन खासकर त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इससे स्किन हेल्दी और चमकदार होती है. इसके अलावा, इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जो दिल को हेल्दी और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.

रोज अंजीर का सेवन करने के शानदार फायदे (Amazing Benefits of Consuming Figs Daily)

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय इसके रोजाना सेवन की सलाह देता है. मंत्रालय के अनुसार, “अंजीर एक ‘सुपरफ्रूट' है जो केवल स्वाद ही नहीं, सेहत की गारंटी भी देता है. यह शरीर की ताकत बढ़ाता है, प्राकृतिक रूप से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और गठिया, लकवे तथा पेशाब में जलन जैसी समस्याओं में राहत देता है। रोजाना अंजीर का सेवन बेहद फायदेमंद होता है.”

यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय हरी चटनी का इस्तेमाल करने के 5 अनोखे तरीके, बेस्वाद खाने में भी ला देगी जान, पढ़ें रेसिपी

Advertisement

1. इम्यूनिटी और हड्डियों की मजबूती बढ़ाता है

अंजीर में विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. अंजीर में कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर होता है, जो शरीर को ऊर्जा देता है.

Advertisement

2. वजन घटाने और फैट बर्निंग में बहुत फायदेमंद

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं, अंजीर को रात में पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है. इसका पानी पीना भी बेहद फायदेमंद होता है. अंजीर का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जो वजन घटाने में सहायक होता है. यह शरीर में फैट बर्निंग प्रोसेस को भी बढ़ाने में मदद करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं ब्लैक टी, शरीर से निकल जाएगी सारी गंदगी, लिवर भी होगा साफ

Advertisement

3. पेट की सेहत के लिए कमाल

अंजीर में पोटैशियम के अलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट से जुड़ी समस्‍या में बेहद फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह वजन को कम करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है.

अंजीर अपने गुणों के चलते बेहद खास है. हालांकि, डायबिटीज के मरीजों को इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav on Chirag Paswan: चिराग ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल तो इन नेताओं ने क्या कहा?