Electrolytes Rich Fruits: इन फलों को डाइट में शामिल कर इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को कर सकते हैं पूरा, यहां है लिस्ट

Electrolytes Rich Fruits: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण से भरपूर डाइट अहम मानी जाती है. किसी भी चीज की कमी शरीर को कई बीमारियों की वजह बना सकती है. असल में घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि किसी भी चीज की अति नुकसानदेह हो सकती है. फिर खाना ही क्यों न हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Electrolytes Rich Fruits: डाइटिंग से शरीर को कई पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.

Electrolytes Rich Fruits: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण से भरपूर डाइट अहम मानी जाती है. किसी भी चीज की कमी शरीर को कई बीमारियों की वजह बना सकती है. असल में घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि किसी भी चीज की अति नुकसानदेह हो सकती है. फिर खाना ही क्यों न हो. कई लोग फिट रहने के लिए डाइटिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन डाइटिंग से शरीर को कई पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. इन्हीं पोषक तत्वों में से एक है इलेक्ट्रोलाइट्स (electrolytes). इलेक्ट्रोलाइट्स के कम होने पर शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे- दिल की धड़कन में अनियमितता, थकान-सुस्ती, जी मिचलाना-उल्टी, दस्त या कब्ज समेत पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है. आपको बता दें कि कुछ फल ऐसे हैं, जिनके सेवन से इसकी कमी को दूर कर सकते हैं.

यहां हैं इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करने वाले फल- Electrolytes Badhane Wale Phal:

1. केला-

केला मैंगनीज, विटामिन बी 6, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन और आयरन से भरपूर होता है. रोजाना केले का सेवन कर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है. 

Beetroot Benefits: क्यों करें रोजाना चुकंदर का सेवन? यहां जानें 5 कारण

2. संतरा-

सर्दियों के मौसम में संतरे का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. संतरे में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, एमिनो एसिड, कैल्शियम, आयोडीन, फॉस्फोरस, सोडियम, मिनरल्स और फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी से दूर रख सकते हैं.

Advertisement

3. तरबूज-

तरबूज को पानी का अच्छा सोर्स माना जाता है. आपको बता दें कि इसमें फाइबर, पोटैशियम, आयरन और विटामिन-ए, सी व बी पाया जाता है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Benefits Of Radish: सर्दियों में क्यों करना चाहिए मूली का सेवन? जानें हैरान करने वाले फायदे

4. नारियल पानी-

नारियल पानी को गुणों का भंडार कहा जाता है. नारियल पानी में पोटैशियम, मैंगनीज, विटामिन सी, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में पानी की कमी को दूर कर हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया