गर्मियों में नमक का सेवन किस तरह करता है सेहत को प्रभावित, क्या हमें नमक का इनटेक बढ़ाना चाहिए, एक्सपर्ट से जानें

Salt Intake: एक सामान्य वयस्क को प्रतिदिन 5 ग्राम (लगभग एक चम्मच) से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Salt Intake: नमक का ज्यादा सेवन सेहत के लिए हानिकारक.

How Much Salt Take in a Day:  गर्मियों में नमक का सेवन आपके स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है, क्योंकि पसीने के माध्यम से आपके शरीर से नमक (सोडियम) की कमी होती है. हालांकि, नमक का सेवन संतुलित तरीके से करना महत्वपूर्ण है. गर्मियों में शरीर से अधिक पसीना निकलता है, जिससे सोडियम और अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होती है. सोडियम की कमी से डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में ऐंठन और कमजोरी हो सकती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है. गुड़गांव  के फोर्टिस अस्पताल की न्यूट्रिशनिस्ट दीप्ति खटूजा ने गर्मी में कितना नमक खाना चाहिए इस बारे में बता रही है. न्यूट्रिशनिस्ट कहती हैं कि (ICMR) और AIM के अनुसार एक दिन में एक व्यक्ति को 5 ग्राम नमक खाना चाहिए.

कितना नमक खाना चाहिए- (How Much Salt Take in a Day)

एक सामान्य वयस्क को प्रतिदिन 5 ग्राम (लगभग एक चम्मच) से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए. लेकिन भारत में 10 ग्राम के करीब व्यक्ति नमक का सेवन कर लेता है.

किन चीजों में पाया जाता है नमक-

  • पालक
  • धनिया पत्ती
  • पुदीना
  • दाल
  • अनाज

ये भी पढ़ें-  तपती गर्मी और लू से बचाने में मददगार है ये फल, एक्सपर्ट ने बताए गर्मी में कौन से फल खाएं

Advertisement

नमक का ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसान- (Disadvantages of excessive salt consumption)

डब्बा बंद चीजों में नमक पाया जाता है. इन चीजों का ज्यादा सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

  • गु्र्दे की समस्या
  • बीपी की समस्या
  • किडनी की समस्या

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech In Parliament: मोदी ने ये 3 कहानियां सुनाकर सारे सवालों का जवाब दे दिया