लंबे समय तक फ्रेश बने रहेंगे ड्राई फ्रूट्स, ये रहा उन्हें स्टोर करने का सबसे सही तरीका

आपने भी देखा होगा कि नट्स में बहुत जल्दी फंगस  या कीड़े लग जाते हैं तो कई बार उनसे एक अलग सी महक आने लग जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकों सही से स्टोर न करना.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सही तरीके से स्टोर करेंगे ड्राई फ्रूट्स, लंबे समय तक बने रहेंगे फ्रेश.

How to Store Dry Fruits: कई घरों में आपको फ्रिज या आलमारियों में ड्राई फ्रूट्स रखे हुए मिल ही जाएंगे. आपके घर में भी मम्मी किचन या फिर अलमारी में एक अलग पन्नी या डिब्बे में इनको स्टोर कर के रखती है. इसका एक कारण था कि ये महंगे आते थे और इनका इस्तेमाल हर रोज नहीं होता था. कुछ खास मौकों पर खीर या हलुए में इनको डाला जाता था. लेकिन आपने भी देखा होगा कि नट्स में बहुत जल्दी फंगस  या कीड़े लग जाते हैं तो कई बार उनसे एक अलग सी महक आने लग जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकों सही से स्टोर न करना. अगर आप इनको सही से स्टोर करते हैं तो ये लम्बे समय तक फ्रेश बने रह सकते हैं. आइए जानते हैं इनको स्टोर करने का सही तरीका-

नीना गुप्ता का बर्थ डे सेलीब्रेशन प्लान सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहेंगे ऐसे कौन करता है!

ड्राई फ्रूट्स को कैसे स्टोर करें | How To Store Dry Fruits 

एयर टाइट कंटेनर 

कोशिश करें कि आप ड्राई फ्रूट्स को एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर के रखे. ऐसा करने से उनमें बाहर की हवा नहीं लगेगी, जिससे उनमें कीड़े और फंगस लगने का खतरा भी कम हो जाएगा और वो ज्यादा दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे.

कांच का कंटेनर 

एयर टाइट कंटेनर के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स को कांच के कंटेनर में भी स्टोर कर सकते हैं. इससे इनमें स्मेल भी नहीं आएगी और ये ज्यादा दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे.

Advertisement

टेंपरेचर का ध्यान दें

आप ड्राई फ्रूट्स को स्टोर करते वक्त कहां पर और किस टेंपरेचर पर स्टोर कर रहे हैं इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. ध्यान रखें कि आप इनको हमेशा डॉर्क प्लेस पर स्टोर करें और नॉर्मल टेंपरेचर पर. ऐसा करने से ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे साथ ही इनका टेस्ट भी खराब नहीं होगा. 

Advertisement

कैसे बनाएं मल्ड वाइन Mulled Wine Recipe | How To Make Mulled Wine

Featured Video Of The Day
दिल्ली: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका AAP में शामिल हुए सुमेश शौकीन
Topics mentioned in this article