क्या दाल और चावल साथ खाना सही है?

Dal Chawal Ke Fayde: इस स्टोरी में जानते हैं कि दाल और चावल को साथ में खाना सही है? अगर हां, तो इसे खाने से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं और क्या यह वाकई एक संतुलित आहार है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दाल चावल के क्या फायदे हैं?

Dal Chawal Ke Fayde: दाल चावल को एक कम्फर्ट फूड कहा जाता है और कहे भी क्यों न? दुनियाभर में घूमकर हर तरह का खाना ट्राई करने के बाद भी मजा तो घर पर बने दाल चावल खाने का ही आता है, वहीं, अगर इस कॉम्बिनेशन के साथ आचार मिल जाए तो बस क्या कहने. दाल और चावल दोनों के अपने कई स्वास्थ्य लाभ हैं, लेकिन क्या इन्हें साथ में खाना सही है? यह सवाल कई लोगों के दिमाग में आता है. तो चलिए इस स्टोरी में जानते हैं कि दाल और चावल को साथ में खाना सही है? अगर हां, तो इसे खाने से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं और क्या यह वाकई एक संतुलित आहार है. 

दाल चावल खाने से क्या होता है?

दाल को प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स माना जाता है और चावल कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं. बता दें इन दोनों को अकेले खाने से शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता. वहीं, अगर इनका सेवन साथ में किया जाए तो यह एक पूर्ण प्रोटीन प्रोफ़ाइल प्रदान कर सकते हैं. इसलिए वेजिटेरीअन लोगों के लिए यह कॉम्बिनेशन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें: आज क्या बनाऊं: नवरात्रि व्रत में मोमोज खाना चाहते हैं, तो इस आटे से झटपट बनाएं टेस्टी और हेल्दी Momo

दाल चावल खाने के फायदे?

वजन: दाल फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है. ऐसे में अगर आप इसे चावल के साथ मिलाकर खाते हैं तो पेट को लंबे समय तक भरा रखकर वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो ये कॉम्बिनेशन आपकी मदद कर सकता है.

पेट: दाल में फाइबर ज्यादा होता है. इसका सेवन पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे कब्ज, अपच और गैस से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. जो लोग पेट की समस्याओं से परेशान रहते हैं, उनके लिए दाल और चावल का साथ में सेवन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

दिलदाल में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम कर सकते हैं. दाल और चावल का स्वादिष्ठ कॉम्बिनेशन न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि दिल को हेल्दी रखने में मददगार साबित हो सकता है.

Advertisement

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IPS Puran Case में अबतक क्या-क्या हुआ? 4 पूर्व DGP बताएंगे, मिस्ट्री सुलझाएंगे | सबसे बड़ी डिबेट