Cooking hacks: तवे से उतारते ही सख्त हो जाती है रोटी, जान लें कमाल के कुकिंग हैक्स, घंटों तक एकदम मुलायम रहेगी रोटी

Cooking hacks: सेंक कर नीचे रखते ही कुछ ही मिनटों में रोटियां सख्त और कड़क हो जाती हैं? अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हम आपके लिए रोटी मेकिंग से जुड़े कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जो आपके काम आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोटियों को मुलायम रखने के हैक्स.

Cooking hacks to keep roti soft for hours: खाना बनाना भी एक आर्ट है. किस चीज में किस मात्रा में कौन सी सामग्री डालनी है और जायके को कैसे बरकरार रखना है, इसके लिए आपको कुकिंग का एक्सपर्ट होना जरूरी है. कुकिंग आर्ट का पक्के एक्सपर्ट आप तब ही कहे जाते हैं, जब आप सभी व्यंजनों के साथ-साथ मुलायम और फूली-फूली रोटी बनाना जानते हों. कई लोग फूली-फूली रोटियां सेंक तो लेते हैं, लेकिन सेंक कर नीचे रखते ही कुछ ही मिनटों में रोटियां सख्त और कड़क हो जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हम आपके लिए रोटी मेकिंग से जुड़े कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जो आपके काम आएंगे.

रोटियों को घंटों तक सॉफ्ट रखने के लिए ट्राई करें ये ट्रिक्स (Try these tricks to keep rotis soft for hours)

आटा गूंथते समय करें ये काम

आटे को गूंथते समय इसमें पर्याप्त पानी डालें. आपको आटे को नरम गूंदना है. इसमें थोड़ा सा तेल मिक्स कर दें तो इसमें नमी बनी रहेगी. आटा गूंदने के बाद हाथ में पानी लगाकर हल्का सा आटे पर फैला दें और फिर ढक कर कम से कम आधे घंटे के लिए रेस्ट करने दें. रोटियां सेंकने से पहले एक बार और आटे को अच्छे से मिला लें.

मिनटों में बनेगी गोल, नर्म और फूली हुई रोटी, आटा गूंदने से लेकर लोई बनाने तक अपनाएं ये कुकिंग टिप्स

Advertisement

बेलते वक्त अपनाएं ये ट्रिक

आटे से लोई निकाल कर इसे गोल-गोल बनाएं. अब इसे उंगलियों की मदद से थोड़ा फैला लें. अब थोड़ा-थोड़ा सूखा आटा लगाकर धीरे-धीरे बेलें. अधिक सूखा आटा लगाने की वजह से रोटियां कड़क हो जाती है, ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आटा थोड़ा-थोड़ा लगाएं.

Advertisement

सेंकते वक्त इस बात का रखें ख्याल

रोटी कड़क न हो इसके लिए सबसे जरूरी चीज ये है कि आप रोटियों को तवे पर सेंकते समय आंच को मीडियम रखें. कई लोग हल्के आंच पर रोटियां सेंकते हैं, जिसकी वजह से ये कड़क हो जाती हैं. मीडियम आंच पर रोटी को तवे पर डालें. एक तरफ से हल्के-हल्के ब्राउन स्पॉट्स आने पर उसे पलट दें और दूसरे ओर से अच्छे से सिक जाने पर तवे से रोटी उतार पर फ्लैम पर रख दें और रोटी को फूला कर दोनों ओर से सेंक लें. इस तरह बनाने से आपकी रोटी घंटों तक सॉफ्ट रहेगी.

Advertisement

आप भी रोटी और चपाती को समझते हैं एक? दोनों में होता है अंतर, बनाने के तरीके में भी होता है फर्क, जानिए रोटी और चपाती का फर्क

Advertisement

रोटियों को बनाने के बाद सूती कपड़े में लपेट कर हॉट पॉट के अंदर रख दें. इन ट्रिक्स के साथ रोटी बनाएंगे तो आपकी रोटी कई घंटों तक एकदम मुलायम रहेगी.

Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं? | Kya diabetes me aam khana chahiye

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article