सुबह उठकर बासी मुंह चबा लीजिए पान का पत्ता फिर देखें कमाल, इसके बाद जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

Paan ka Patta Khane ke Fayde: क्या आपको पता है बासी मुंह पान का पत्ता चबाकर खाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. यह आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paan ke Patte ke Fayde: पान के पत्ते के फायदे.

Paan ka Patta Khane ke Fayde: क्या आपको भी मीठा पान खाना पसंद है. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है, बनारस का पान तो पूरी दुनिया में फेमस है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पान का पत्ता सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नही है बल्कि ये आपकी हेल्थ के लिए ही बेहद फायदेमंद है? आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सिर्फ एक छोटा सा पत्ता और इसके फायदे लाखों हैं. डॉक्टर सलीम जैदी ने बताया कि पान का पत्ता डाइजेशन के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आपको एसिडिटी या ब्लोटिंग होती है तो यह एक नेचुरल रेमेडी है जो आपको आराम दिला सकती है. दूसरा यह ओरल हेल्थ के लिए भी परफेक्ट है. यह पत्ता मुंह की बदबू और बैक्टीरियल इंफेक्शंस को कम करने में मदद करता है. इसका रेगुलर इस्तेमाल गम्स और दांतों को और भी स्ट्रांग बनाता है. पुराने जमाने में लोग इसको नेचुरल टूथपेस्ट की तरह भी इस्तेमाल किया करते थे. आइए जानते हैं कि पान के पत्ते का सेवन करने के फायदे और इसका सेवन करने का सही तरीका. 

पान का पत्ता खाने के फायदे ( Betel Leaves Benefits)

ये भी पढ़ें: डायबिटीज है तो रात में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, बढ़ सकती है मुश्किल

क्या आप जानते हैं कि पान का एक छोटा सा पत्ता आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? यह साधारण सा पत्ता न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके स्वास्थ्य लाभ भी चौंकाने वाले हैं. आइए जानते हैं पान के पत्ते के कुछ ऐसे खास फायदे जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे.

पाचन तंत्र 

पान के पत्ते का सेवन आपकी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित होता है. जिन लोगों को एसिडिटी या पेट में भारीपन या गैस जैसी समस्या रहती है, उनके लिए पान का पत्ता एक नेचुरल और असरदार इलाज साबित हो सकता है. इसके साथ ही यह पेट की समस्याओं को कम कर, आराम पहुंचाता है और ब्लोटिंग की तकलीफ से छुटकारा दिलाता है.

मुँह और दांतों की सेहत 

पान के पत्ते ओरल हेल्थ के लिए भी बेहद उपयोगी होते हैं. ये मुंह की बदबू को कम करने के साथ-साथ मुँह के अंदर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को भी खत्म करता है. इसका रोजाना इस्तेमाल आपके मसूड़ों को मजबूत करने के साथ ही दांतों को हेल्दी रखने में मदद करता है. पुराने समय में पान के पत्तों को प्राकृतिक टूथपेस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

सर्दी और खांसी

पान का पत्ता सर्दी, खांसी और दूसरी सांस संबंधी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप सर्दी-जुकाम से परेशान हैं, तो पान के पत्ते को घी या सरसों के तेल के साथ गर्म करके अपने सीने पर लगाने से कंजेशन कम होता है और सांस लेना आसान हो जाता है. यह एक सरल और प्राकृतिक घरेलू उपचार है जो जल्दी आराम देता है.

कैसे करें इस्तेमाल

पान के पत्ते को आप बासी मुंह चबाकर खा सकते हैं. लेकिन आपको इसका सेवन चूना, कत्था या सुपारी का इस्तेमाल ना करें. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: Tauqeer Raza के करीबियों पर आज भी हो सकता है Bulldozer Action | CM Yogi | UP News