क्या आप भी बच्चों को हेल्दी समझकर पिला रहे थे बॉर्नवीटा, FSSAI ने इस वजह से किया Healthy Drink लिस्ट से बाहर

Bournvita is not Healthy: मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अपने पोर्टल और प्लेटफॉर्म पर बॉर्नवीटा समेत दूसरी ड्रिंक्स को'हेल्थ ड्रिंक' की लिस्ट से हटाने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अपने पोर्टल और प्लेटफॉर्म पर बॉर्नवीटा समेत दूसरी ड्रिंक्स को'हेल्थ ड्रिंक' की लिस्ट से हटाने का निर्देश दिया गया है.

मंत्रालय ने 10 अप्रैल को एक अधिसूचना में कहा, “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) अधिनियम, 2005 की धारा (3) के तहत गठित एक वैधानिक निकाय, सीआरपीसी अधिनियम 2005 की धारा 14 के तहत अपनी जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि ऐसा कोई हेल्दी ड्रिंक नही है जो एफएसएस अधिनियम 2006 के तहत बताए हए नियमों और विनियम पर खरा उतरा.“.

यह सलाह एनसीपीसीआर की जांच के बाद आई है जिसमें पाया गया कि बॉर्नवीटा में पाया जाने वाला बताए गए पैमानों से बहुत ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें: FSSAI ने फूड शॉप्स के लिए जारी किए नए नियम, कहा Food Items के बारे में शेयर करें सारी जानकारी

इससे पहले, NCPCR ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी जो सुरक्षा मानकों और दिशानिर्देशों को पूरा करने में असफल रहीं और पावर सप्लीमेंट को 'हेल्दी ड्रिंक' के रूप में पेश कर रही थीं.

विशेष रूप से, नियामक संस्था के अनुसार, 'हेल्दी ड्रिंक' को देश के फूड लॉ में परिभाषित नहीं किया गया है और इसके तहत कुछ भी पेश करना नियमों का उल्लंघन करना है. एफएसएसएआई ने इस महीने की शुरुआत में ई-कॉमर्स पोर्टलों को डेयरी बेस्ट या माल्ट-बेस्ट ड्रिंक्स को 'हेल्दी ड्रिंक' के तौर पर लेबल करने के खिलाफ भी निर्देश दिए थे.

Advertisement

बॉर्नवीटा की 'अस्वास्थ्यकर' प्रकृति पर विवाद सबसे पहले तब उठा जब एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो में पाउडर सप्लीमेंट की आलोचना की और बताया कि इसमें बहुत ज्यादा चीनी, कोको सॉलिड्स और हॉर्मफुल रंग शामिल है. जो बच्चों में कैंसर सहित गंभीर बीमारियों के खतरों का कारण बन सकते हैं.

Kabj ka Ilaj: Kanj se Rahat Kaise Paye | Remedies To Relieve Constipation | कब्‍ज से राहत कैसे पाएं

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article