SC ने उत्तर प्रदेश सरकार से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में यौन शिक्षा शामिल करने पर विस्तृत जवाब मांगा है. न्यायालय ने राज्य से पूछा कि क्या किशोरों को यौवन और हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में शिक्षित किया जाता है. मामला एक किशोर की अपील से जुड़ा है जिसमें जमानत याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका थी.