Bhindi Samosa is Viral: 'भिंडी समोसा' देख भड़के यूजर्स, कहा-लौकी, तूरई, बैगन और गोभी भी डाल दो

इन दिनों सोशल मीडिया पर भिंडी समोसा ('Bhindi Samosa) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को दस लाख से अधिक बार देखा गया है. वहीं गुस्से में कमेंट कर रहे हैं कि भिंडी समोसा ही क्यों, इसमें लौकी, तूरई, बैंगन और गोभी भी डालों. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bhindi Samosa is Viral: 'भिंडी समोसा' देख भड़के यूजर्स, कहा-लौकी, तूरई, बैगन और गोभी भी डाल दो
नई दिल्ली:

Bhindi Samosa is Viral: समोसा (Samosa) सबका फेवरेट है. समोसा बोले तो आलू. हालांकि मार्केट में सब्जी समोसा, ड्राई फ्रूट और मटर वाला भी समोसा मिलता है, जिसे कुछ हद तक पचाया जा सकता है. लेकिन 'भिंडी समोसा'. सोचकर ही लगता है हे भगवान समोसा के साथ ये क्या कर दिया. समोसा भारतीयों का फेवरेट स्नैक्स है और भिंडी बच्चों से लेकर बड़ों की फेवरेट सब्जी. आलू और भिंडी को मिलकार सूखी सब्जी तो बनाई जाती है लेकिन इनके कंबीनेशन से समोसा भी बनाया जा सकता है. यह सोचना थोड़ा मुश्किल है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भिंडी समोसा ('Bhindi Samosa) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग भड़क गए हैं. लोग कहने लगे हैं कि लौकी का भी समोसा बनाओ भईया, बड़ा मजा आएगा. वहीं एक यूजर ने गुस्से में कमेंट किया. भिंडी समोसा ही क्यों, इसमें लौकी, तूरई, बैंगन और गोभी भी डालों. 

Basi roti-rice recipe: बासी रोटी-चावल से बनाएं जबरदस्त नाश्ता, खाकर आ जाएगा मजा, नोट करें रेसिपी

फेसबुक (Facebook) पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा गया है. इसे अब तक 7.7 लाइक्स और 100 कमेंट्स मिल चुके हैं. कमेंट करने वाले काफी लोग भिंडी समोसा की दुकान का एड्रेस पूछ रहे हैं.

बता दें कि यह वीडियो पुरानी दिल्ली (Old Delhi) के भागीरथ प्लेस मार्केट का बताया जा रहा है. फेसबुक पेज 'फूड लवर' पर पोस्ट किए गए वीडियो में समोसा स्टॉल का मालिक भिंडी समोसा को बड़े चाव से दिखा रहा है. वह एक समोसा को तोड़ता है फिर उसमें स्टफ भिंडी को दिखाता है. फिर उसमें छोड़ी तरी, लाल -मिर्च पाउडर, चाट मसाला और हरी धनिया पत्ती से डालकर चाट का रूप दे देता है. फिर इसे ग्राहकों को पकड़ा देता है. दुकानदार का कहना है कि भिंडी को इस तरह से पकाया जाता है कि इसमें कोई चिपचिपाहट नहीं होती. 

Advertisement

Belly Fat: पेट पर बढ़ी चर्बी को करना है कम तो रोज पिएं मेथी-सौंफ का पानी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Advertisement

दुकानदार का कहना है कि वह केवल भिंडी समोसा ही नहीं बेचता उसकी दुकान पर मटर समोसा और दूसरे व्यंजन कचौरी और वेज बिरयानी (veg biryani) भी मिलती है. 

Advertisement

Good Friday: आज के दिन फैमिली के साथ एन्जॉय करें ये स्पेशल रेसिपीज, बनाने में आसान और स्वाद लाजवाब

Advertisement

Health For All: 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article