बालों पर इस तरह लगा लीजिए ये हरी पत्तियां, दूर से ही चमकेंगे बाल, 15 दिनों में लंबाई और घनेपन में भी दिखेगा फर्क

बाजार में मिलने वाली डाई में मौजूद केमिकल आपके बालों और स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा नुस्खा जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नही होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बालों को काला करने के लिए ये नुस्खा बेहद फायदेमंद.

Hair Care: आज के समय में कई लोग बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं. उम्र से पहले बालों का सफेद होने और झड़ने ने सभी को परेशान कर रखा है. हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने, लंबे और मजबूत हों. कई लोग इसके लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें केमिकल होने की वजह से ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं बालों को काला करने के लिए बाजार में मिलने वाली डाई और कलर से कुछ समय के लिए बाल काले तो हो जाते हैं लेकिन कुछ समय के बाद यह फिर से सफेद होने लगते हैं वही इसमें मौजूद केमिकल आपके बालों और स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा नुस्खा जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नही होगा. तो आइए जानते हैं क्या है वो नुस्खा. 

बारिश में भूल से भी ना करें इन सब्जियों का सेवन, सेहत पर डालती हैं बुरा असर, यहां देखें लिस्ट

गर्मियों के मौसम में आन तो आप सभी बड़े मजे से खाते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी इसकी पत्तियों के फायदे के बारे में सुना है? दरअसल आम की पत्तियों में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आम की पत्तियां आपको फायदा दिला सकती हैं. आइए जानते हैं इन पत्तियों का इस्तेमाल के फायदे और यूज करने का तरीके-

Advertisement

रोज सुबह पी लें इस बीज का पानी, बालों का गिरना हो जाएगा बंद, 1 महीने में काले और लंबे हो जाएंगे बाल

Advertisement

आम की पत्तियों से होने वाले लाभ

  • बता दें कि आम की पत्तियों को लगाने से आपके बाल काले होने के साथ हेयर फॉल, स्पिल्ट हेयर जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी और आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे. बस आपको हफ्ते में एक बार आम के पत्तों से बना हेयर मास्क लगाना होगा. दरअसल, आम के पत्तों में विटामिन ए और सी पाया जाता है. ये दोनों ही विटामिन बालों के लिए लाभदायी होते हैं. यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है, जो स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद होता है. 
  • आम के पत्तों से बना पेस्ट स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में मदद कर सकता है. इससे मिलने वाले पोषक तत्व बालों को काला करने में मदद कर सकता है. 
  • आम के पत्तों में पाए जामे वाले पोषक तत्व बालों के झड़ने की समस्या को भी दूर करते हैं. साथ ही यह स्कैल्प को स्ट्रांग बनाता है जिससे बाल लंबे होने लगते हैं.

कैसे बनाएं हेयर मास्क  

  1. आम के पत्तों का हेयर मास्क बनाने के लिए आप इसकी 15 से 20 पत्तियां लें और उनको अच्छे से धुलकर साफ कर लें. 
  2. इसके बाद इनको मिक्सी में डालकर पीस लें और एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें.
  3. अब इसमें इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर और दही मिला लें.
  4. इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू से धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

Featured Video Of The Day
Bijnaur: तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, 7 यात्रियों की मौत