घर पर ऐसे बनाएं अमरूद के पत्तों से हेयर पैक, हेयर ग्रोथ से लेकर लंबे और मजबूत हो जाएंगे आपके बाल

Benefits of Guava Leaves: अमरूद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फल की तरह उसकी पत्तियां भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. खासतौर से बालों के लिए. आइए जानते हैं हेल्दी हेयर पाने के लिए इनका इस्तेमाल कैसे करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Guava Leaves Benefits: बालों के लिए बेहद फायदेमंद है अमरूद की पत्तियां.

Benefits Of Guava Leaves: अमरूद पोषक तत्वों से भरपूर एक स्वादिष्ट और सेहतमंद फल है. इसमें विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. अमरूद के पत्तों में भी ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं. अगर आप भी झड़ते बालों की वजह से परेशान हैं और अपने बाल लंबे, घने और मजबूत चाहते हैं तो अमरूद की पत्तियों का हेयर पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस लाजवाब हेयर पैक को बनाने का तरीका और इसके फायदे.

अमरूद के पत्तों का हेयर पैक कैसे बनाएं?

इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए-

  • अमरूद की कुछ पत्तियां
  • एक कप पानी 
  • नारियल का तेल ( ऑप्शनल)

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को अच्छे से धोकर साफ कर लें. अब एक पैन लें और उसमें एक कप पानी डालकर धुली हुई पत्तियों को डाल कर इसे लगभग 10-15 मिनट तक उबाल लें.

बिना जिम में पसीना बहाए और डाइटिंग किए बिना भी कम हो सकता है वजन, एक्सपर्ट ने बताया वेट लॉस का तरीका

Advertisement

जब पानी का रंग हल्का हरा हो जाए और पत्तियां मुलायम हो जाएं तो इसे  गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने पर इस पानी को छानकर निकाल लें और इसमें नारियल तेल मिक्स कर के बालों पर लगाएं. इससे बालों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा.

Advertisement

कैसे लगाएं 

इस हेयर पैक को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे लगभग 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें. इसके बाद शैंपू से धोकर बाल साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं. कुछ ही समय में आपको रिजल्ट खुद ब खुद नजर आने लगेगा. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court AMU Judgment: अल्पसंख्यक दर्जे पर कोर्ट के फ़ैसले पर क्या कहते हैं AMU के छात्र