नकली और असली बादाम की पहचान करने का जान लीजिए आसान तरीका, बाजार में हो रही जमकर मिलावट

How to Buy Almonds: क्या आप भी सुबह उठकर बादाम खाते हैं और अपनी डाइट में इनको शामिल करते हैं. अगर हां तो आज हम आफको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप बाजार से अच्छी क्वालिटी के बादाम खरीद सकते हैं और खुद के साथ फ्रॉड होने से बच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बादाम खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान.

Almonds Real or Fake: बादाम के स्वास्थ्य लाभों की लिस्ट काफी लंबी है. इन छोटे नट्स को अपनी डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. बादाम को प्रोटीन के लिए पीनट बटर के रूप इस्तेमाल किया जा सकता है. जो लोग वजन कम करने या शरीर की एक्ट्रा चर्बी से परेशान हैं वह बादाम को स्नैक्स में शामिल कर लंबे तक का पेट को भरा हुआ रख सकते हैं. इससे आप अधिक खाने से बच जाएंगे. इन फूड्स को जादुई गुणों के लिए जाना जाता है. बादाम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स पोषण लाभ प्रदान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में खराब क्विलिटी के बादाम भी मिलते हैं. इनका सेवन आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं पहुंचाता है. क्योंकि इनमें किसी तरह के मिनरल्स और पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं. इसलिए हमें बादाम खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि हम फ्रेश और अच्छे बादाम खरीद सकें. आइए जानते हैं बादाम खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: सुबह आंख खोलते ही पी लें ये चीज, 7 दिनों में कम होने लगेगा वजन, कमर और पेट में जमा चर्बी मक्खन की तरह जाएगी पिघल

बादाम का रंग 

अच्छे बादामों की पहचान होती है कि वो गहरे भूरे रंग को होते हैं और उसमें कोई दाग-धब्बा नहीं होता है.बादाम ज्यादा भूरे हैं तो समझ जाइए ये सही नही है.

Advertisement

स्वाद

बादाम खाने में हल्का सा मीठा होता है अगर आपको बादाम हल्का सा कड़वा लगे तो समझ जाएं ये सही नही है.

Advertisement

महक 

बादाम से एक अच्छी महक आती है. लेकिन अगर आपको बादाम को तोड़ने पर पुरानी और खराब महक आ रही है तो उसे ना खरीदें.

Advertisement

टेस्टिंग 

बादाम को पानी में भिगोएं. अच्छे बादाम पानी में डूब जाएंगे बल्कि खराब बादाम ऊपर तैरेंगे.

साबुत बादाम 

बादाम खरीदते समय ध्यान रखें कि आप जो बादाम खरीद रहे हैं वो कटे और टूटे न हों और उनमें कोई छेद न हो. ऐसे बादाम खराब और पुराने होते हैं.
 

Advertisement

Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?