सावधान! केक के ऊपर आप भी जलाते हैं अनार कैंडल, जानिए किस तरह सेहत को पहुंचाते हैं नुकसान

Side Effects Of Anar Candle : जन्‍मद‍िन का द‍िन बेहद शुभ माना जाता है. इसे सेलीब्रेट करने के लिए हम तमाम तैयारी करते हैं लेकिन एक छोटी सी गलती जिसको नजरअंदाज कर देते. जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. आइए जानते हैं क्या है वह गलती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केक पर अनार कैंडल जलाना सेहत को पहुंचा सकता है बहुत नुकसान.

Side Effects Of Anar Candle : कभी-कभी जन्‍मद‍िन की खुशी में अंजाने में ही सही हम ऐसे भी काम कर जाते हैं जिसका नतीजा हमारी सेहत को भुगतना पड़ता है. जी हां दरअसल हर जन्मदिन पर हम केक कट कर अपने खास दिन को मानते हैं. लेकिन इसमें हम कुछ चीज़े ऐसी कर जाते हैं जिसके बारे में हमें अंदाजा ही नहीं है कि ये हमारी सेहत के लिए कितनी हार्मफुल हो सकती है. हम बात कर रहे है केक पर लगी अनार कैंडल की. अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि अनार कैंडल और सेहत का क्या कनेक्शन है? तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से एक वायरल वीडियो के जरिए.

अनार कैंडल के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Anar Candle)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केक पर लगाई जाने वाली अनार कैंडल के नुकसान बताए जा रहे हैं. दरअसल जब आप केक पर अनार कैंडल लगाते हैं तो उसके पार्टिकल्स केक पर गिर जाते हैं जिसमें केमिकल्स होते है और केक कट होने के बाद हम इसका सेवन करते हैं जो हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.  वीडियो में बताया जा रहा है कि जब अनार कैंडल को केक पर लगा कर जलाते हैं तो उसमें से निकले केमिकल्स केक पर गिर जाते हैं. जो हमे आसानी से नजर नहीं आते. इसलिए अक्सर लोग इस बारे में कुछ सोचते ही नहीं हैं और केक खाने लगते हैं.

अनार कैंडल में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं जैसे आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक, एल्युमीनियम के कंपाउंड जो जलने पर कार्बोनेट और ऑक्साइड में कन्वर्ट हो जाते हैं और जलने के बाद आसपास केक पर बिखर जाते है. जो हमे नजर नहीं आते है. ये हमारी सेहत को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें: मीठा खाने के हैं शौकीन तो इस बार घर पर बनाएं लीची मैंगो संदेश, हर कोई करेगा तारीफ

अगर ये केमिकल्स हमारे शरीर में प्रवेश करें तो इससे पाचन क्रिया को नुकसान पहुंच सकता है और पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता है. इसके अलावा इन केमिकल्स से किडनी संबंधित बीमारी भी हो सकती है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. 

इसके सेवन से एनीमिया, नसों की कमजोरी जैसी समस्या तक पैदा हो सकती है. इसलिए अनार कैंडल को केक पर रखकर जलाने के बदले इसे आप अपने हाथों में रखकर जला सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को अशु घई नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 12.7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो को देख लोग बड़ी संख्या में कॉमेंट्स कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि चलो अच्छा है इससे कॉपर, ज़िंक की कमी पूरी हो जाएगी तो कोई इस वीडियो के लिए आभार भी जता रहा है.

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?