रोज एक अमरूद खाने के 5 जबरदस्त फायदे, ये लोग जरूर करें सेवन

Amrud Ke Fayde: अमरूद न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि पेट के साथ स्किन और बालों को भी ठीक रखने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं रोजाना एक अमरूद खाने से सेहत को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमरूद खाने से कौन-कौन सी बीमारी ठीक होती है? | What are the benefits of Amrood?

Amrud Ke Fayde: अमरूद विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फल है. यह खाने में जितना स्वादिष्ठ होता है सेहत के लिए उतना ही कमाल भी है. अमरूद न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि पेट के साथ स्किन और बालों को भी ठीक रखने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं रोजाना एक अमरूद खाने से सेहत को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं और किन लोगों को जरूर करना चाहिए इसे अपने डेली रूटीन में शामिल.

Amrud Khane Se Kya Hota Hai | Amrud Khane Ke Kya Fayde Hain | Guava Health Benefits

अमरूद खाने से क्या फायदा होता है?

इम्यूनिटी: अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करके शरीर को रोगों से लड़ने में मदद कर सकता है. इसका सेवन मौसमी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है. 

पेट: अमरूद में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन को ठीक रखकर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, कब्ज और अपच से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है. पेट से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: रोज मूंग की दाल का पानी पीने से क्या होगा? फायदे जानेंगे तो आज से शुरू कर देंगे पीना

डायबिटीज: अमरूद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए इसको खाना फायदेमंद हो सकता है.

हार्ट: अमरूद में मौजूद फाइबर, पोटेशियम और पॉलीसेकेराइड ब्लड प्रेशर लेवल और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.

Advertisement

वजन: अमरूद में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रख सकता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रोजाना अमरूद का सेवन कर सकते हैं.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir News: Ashoka Stambh का अपमान क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail