Dates Health Benefits: ठंड के मौसम में खजूर खाने के पांच अचूक फायदे

Amazing Health Benefits Of Dates: खजूर एक ऐसा सुपर फूड है जिसे सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है, खासतौर पर सर्दियों मौसम में. खजूर को (Dates) डेट्स के नाम से जाना जाता है. खजूर के फायदे पाने के लिए बहुत से लोग इसे दूध के साथ पेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dates Health Benefits: एक गिलास दूध के साथ 3-4 खजूर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खजूर खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
खजूर को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.
खजूर को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है.

Amazing Health Benefits Of Dates:  खजूर एक ऐसा सुपर फूड है जिसे सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है, खासतौर पर सर्दियों मौसम में. खजूर को (Dates) डेट्स के नाम से जाना जाता है. खजूर (Dates Health Benefits) के फायदे पाने के लिए बहुत से लोग इसे दूध के साथ पेयर करते हैं. एक गिलास दूध के साथ 3-4 खजूर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि खजूर में आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स पाया जाता है. खजूर को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है, जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत है उन्हें खजूर (Khajoor Benefits) और दूध का साथ में सेवन करना चाहिए. इतना ही नहीं खजूर को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी ठंड में शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. इसके अलावा खजूर को स्किन और बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है. तो आइए जानते हैं खजूर से होने वाले फायदों के बारे में.

खजूर खाने के फायदेः (Khajoor Khane Ke Fayde)

1. इम्यूनिटीः

खजूर को न्यूट्रिएंट्स का भंडार कहा जाता है. रोजाना दूध के साथ खजूर खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. सर्दियों में मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई बीमारियों की चपेट में आने से बचा सकती है.

रोजाना दूध के साथ खजूर खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.Credit: iStock

2. हड्डियोंः

हड्डियों की मजबूती के लिए खजूर का सेवन कर सकते हैं. खजूर में कई तरह के मिनरल्स होते हैं जैसे, मैग्नीज, कॉपर आदि, जो शरीर के विकास और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

3. खून की कमीः

आयरन की कमी शरीर में कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकती है. जैसे सांस लेने, एनीमिया में और थकान आदि. खून की कमी को दूर करने के लिए आप खजूर का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

4. एनर्जीः

अगर आपको काम करने में तुरंत थकान महसूस होती है, तो आप खजूर को डाइट में शामिल कर सकते हैं. खजूर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है, जो तुरंत एनर्जी देने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

5. स्किनः

स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाने में मददगार है खजूर. असल में खजूर में मौजूद विटामिन सी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. भीगे खजूर खाने से स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. 

Advertisement

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Badam Ka Halwa: सर्दियों के लिए बेस्ट स्वीट डिश है बादाम का हलवा-Recipe Video Inside
Yakhni Biryani: लंच डिनर पार्टी किसी भी समय के लिए परफेक्ट डिश है चिकन यखनी बिरयानी
Zinc Rich Food Source: इन 7 जिंक रिच फूड्स को डाइट में शामिल कर सर्दियों में खुद को रख सकते हैं हेल्दी
Strawberry For Health: मोटापा से लेकर पाचन तक, स्ट्रॉबेरी खाने के अद्भुत फायदे

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के ख़िलाफ़ आक्रोष, सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग | Hamaara Bharat