आलिया भट्ट को मीठे में पसंद है ये चीज, आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं - यहां देखें रेसिपी

हम सभी जानते हैं कि आलिया अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कॉशिंयस हैं और वो उनको देखकर पता लगता है. लेकिन जो बात हम शायद ही जानते हैं वो है आलिया का मीठे के लिए अलग ही प्यार है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आलिया भट्ट खाने-पीने की काफी शौकीन हैं और इसका सबूत यहां है.
Photo: Instagram/aliaabhatt

आलिया भट्ट की फिटनेस को देखकर हमेशा हम सब ये जानना चाहते हैं आखिर उनकी डाइट क्या है. प्रेगनेंसी में और बेबी को जन्म देने के बाद ही उन्होंने कुछ ही दिनों में खुद को इतना फिट कर लिया था कि हर कोई उनको देखकर हैरान रह गया था. हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कॉशिंयस हैं और वो उनको देखकर पता लगता है. लेकिन जो बात हम शायद ही जानते हैं वो है आलिया का मीठे के लिए अलग ही प्यार, बता दें कि उनकको मिल्क केक बहुत पसंद है. बता दें कि आलिया ने इस बार अपने चीट मील में टेस्टी खाने का लुफ्त उठाया! आलिया इन दिनों रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ फैमिली वेकेशन पर हैं. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसके बैकग्राउंड में उनकी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'तुम क्या मिले' प्ले हो रहा है. फोटो के साथ आलिया ने लिखा, "प्रेसेंट टाइम में मेरी फीलिंग्स के लिए परफेक्ट सांग".

मच्छर आपको काटना तो दूर पास भी नहीं आएंगे, डाइट में शामिल कर लें मच्छरों के लिए नेचुरल रिपेलेंट की तरह काम करने वाले ये फूड्स

यहां देखें स्टोरी 

बता दें कि मिल्क केक खाने में जितना आसान होता है इसको बनाना उतना ही आसान होता है. दूध को फाड़कर धीमी आंच पर घंटो तक पकाया जाता है फिर इसको चाशनी के साथ मिलाकर तैयार करते हैं. इसका सोंधा स्वाद लोगों को अपना दीवाना बना देता है. चलिए आपको बताते हैं घर पर मिल्क केक बनाने की आसान सी रेसिपी.

टमाटर और खीरे के साथ लगा लें ये चीजें, चुटकियों में टैनिंग हो जाएगी गायब, सनबर्न से भी मिलेगा आराम

1. मिल्क केक

यह सभी मिठाई प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक है. फटे हुए दूध से तैयार मिल्क केक को चुटकी भर केसर और अपने पसंदीदा सूखे मेवों के साथ सर्व किया जाता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. मैंगो मिल्क केक

इस वक्त आम का मौसम है. अब हम इसे अपने डेज़र्ट बिंज सेशन का हिस्सा कैसे नहीं बनाएं? तो इस बार आप घर पर बनाएं टेस्टी मैंगो मिल्क केक. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

क्रीमी पालक सूप रेसिपी | How To Make Creamy Palak Soup

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally
Topics mentioned in this article