सर्दियों में होने वाली इन बड़ी दिक्कतों से राहत दिलाता है अजवाइन, ठंड के दिनों में नहीं पड़ेंगे आप बीमार

Ajwain Health Benefits: आयुर्वेद में अजवाइन को शरीर को गर्म रखने और रोगों से बचाने के लिए बेहद उपयोगी माना गया है. इसके छोटे-छोटे बीजों में कई स्वास्थ्यवर्धक गुण छिपे होते हैं, जो सर्दियों में होने वाली कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajwain Health Benefits: अजवाइन को शरीर को गर्म रखने के लिए बेहद उपयोगी माना गया है.

Ajwain Benefits In Hindi: सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंड, जुकाम और शरीर के दर्द जैसी समस्याएं लेकर आता है. ऐसे में हमारी रसोई में मौजूद अजवाइन (Carom Seeds) एक प्राकृतिक औषधि की तरह काम करती है. आयुर्वेद में अजवाइन को शरीर को गर्म रखने और रोगों से बचाने के लिए बेहद उपयोगी माना गया है. इसके छोटे-छोटे बीजों में कई स्वास्थ्यवर्धक गुण छिपे होते हैं, जो सर्दियों में होने वाली कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं.

सर्दियों ने दस्तक दे दी है. ठंड के बढ़ने के साथ सर्दी-जुकाम और वायरल समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं पैर पसार रही हैं. ऐसे में ठंड के दिनों में होने वाले तकलीफों से बचने का रामबाण इलाज है अजवाइन, जो हर भारतीय रसोई में होता है. अजवाइन एक घरेलू उपाय है. गले में खराश हो या शीत से होने वाली परेशानी, हर समस्या में यह रामबाण साबित होता है. अगर किसी के गले में खराश या संक्रमण है और वह अजवाइन को मुंह में थोड़ी देर रखता है तो उससे निकलने वाला रस काफी राहत दिला सकता है.

सर्दियों में अजवाइन खाने के अद्भुत फायदे | Amazing Benefits of Eating Ajwain In Winter

सर्दी जुकाम से राहत दिलाता है अजवाइन

विशेषज्ञों के अनुसार, अजवाइन की तासीर गर्म होती है और यह मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ठंड के दिनों में चाय में अजवाइन डालकर पीने से या चबाकर खाने से सर्दी-जुकाम में भी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: मोटी दाल को जल्दी गलाने का सबसे आसान और कारगर तरीका, बस कर लीजिए ये काम, मिनटों में बन जाएगा खाना

पाचन की सभी समस्याओं का घरेलू इलाज

सर्दियों के दिन खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए जितने शानदार हैं उतने ही दुखदायी भी हैं. दरअसल, ठंड के दिनों में में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. यहां पर भी अजवाइन बड़ी राहत देता है. अजवाइन पेट दर्द, गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है. इस प्रकार सर्दियों में अजवाइन का सेवन कई तरह से फायदेमंद हो सकता है.

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

यही नहीं, अजवाइन ठंड के मौसम में इम्यून सिस्टम के लिए भी फायदेमंद होता है. यह इम्यूनिटी को मजबूत करता है, जिससे सर्दियों में होने वाले संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजी से कम करना है वजन तो एलोवेरा के साथ मिलाकर पिएं ये 2 चीज, कुछ ही दिनों में लटकती तोंद हो जाएगी अंदर

वजन घटाने के लिए कारगर

खास बात है कि अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चिंतित हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो अजवाइन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अजवाइन शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे शरीर का फैट बर्न होता है और सही डाइट और एक्सरसाइज के साथ वजन घटाने की प्रक्रिया को बूस्ट मिलता है.

Advertisement

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jeet Adani ने Navi Mumbai Airport पर पहले विमान की Landing को बताया 'ऐतिहासिक मील का पत्थर'