Aja Ekadashi 2022 Date: अजा एकादशी भगवान विष्णु जी को अति प्रिय है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसे अन्नदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत (Aja Ekadashi Vrat 2022) रखने से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है. साथ ही अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. अजा एकादशी का व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, जो भक्त 23 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे 24 अगस्त को व्रत का पारण कर सकेंगे.
अजा एकादशी शुभ मुहूर्त- Aja Ekadashi 2022 Shubh Muhurat:
एकादशी का शुभ मुहूर्त 23 अगस्त को सुबह 7:02 से प्रारंभ होकर 24 अगस्त सुबह 5:09 तक रहेगा.
अजा एकादशी का महत्व- Aja Ekadashi 2022 Importance:
हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार जो भक्त विधि विधान से इस व्रत को करते हुए रात्रि जागरण करते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि अजा एकादशी की कथा को सुनने मात्र से भक्तजनों को अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है.
Ganesh Chaturthi 2022: कब है गणेश चतुर्थी का पावन पर्व, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग
अजा एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं इन चीजों का भोग-
1. खीर-
भगवान विष्णु को आप खीर का भोग लगा सकते हैं. खीर को दूध, मेवे और चीनी से तैयार कर सकते हैं. आप व्रत वाली खीर या मखाने की खीर का भोग भी लगा सकते हैं.
High Protein Diet: अपने खाने में प्रोटीन की बढ़ाने के लिए डाइट में आज से ही शामिल करें ये 6 फूड्स
2. हलवा-
इन दिन आप भगवान विष्णु हलवे का भोग लगा सकते है. हलवा कई चीजों से तैयार किया जा सकता है. आप सूजी के हलवे का भोग लगा सकते हैं.
3. पंचामृत-
पंचामृत भगवान विष्णु का सबसे प्रिय भोग है. इसे बनाना बहुत है आसान है. दूध, दही, चीनी, शहद, मेवा, तुलसी का इस्तेमाल कर आप इसे झटपट तैयार कर भोग में चढ़ा सकते हैं.
4. केला-
फल में आप भगवान विष्णु को केले का भोग लगा सकते हैं. केला भगवान विष्णु का प्रिय फल है. केले से आप भोग भी तैयार कर सकते हैं.
5. श्रीफल-
पूजा में श्रीफल को बेहद ही शुभ माना जाता है. अजा एकादशी पर भगवान विष्णु को आप श्रीफल का भोग चढ़ा सकते हैं.
6. तुलसी-
तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. आप नारायण को तुलसी भोग के रूप में भी चढ़ा सकते है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.