Boiled Eggs, चना, फल समेत AIIMS की कैंटीन में अब से मिलेंगी आपको ये हेल्दी चीजें...

AIIMS Canteen: एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की कैंटीन में अब तक आम फ्राई हुए स्नैक्स जैसे समोसा और कचौरी के सीमित ऑप्शन उपलब्ध थे. लेकिन अब आपको ये हेल्दी ऑप्शन भी मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AIIMS Canteen: एम्स अब कैंटीन में परोसेगा सेहतमंद चीजें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एम्स कैंटीन में मिलेंगी अब ये हेल्दी चीजें.
  • एम्स कैंटीन में आपको कई हेल्दी ऑप्शन मिलेंगे.
  • एम्स ने हॉस्टल कैंटीन में भी हेल्दी चीजें जारी करने का आदेश दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AIIMS Canteen: डीप फ्राइड स्नैक्स हमेशा इंडियन के बीच स्नैकिंग के लिए पॉपुलर रहे हैं, हाई फैट फूड्स का सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक है. हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच चिंता का विषय भी है. एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की कैंटीन में अब तक आम फ्राई हुए स्नैक्स जैसे समोसा और कचौरी के सीमित ऑप्शन उपलब्ध थे. इंडियन प्रीमियर मेडिकल इंस्टीट्यूट ने अब अपने कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस में हेल्दी फूड्स को शामिल करने का निर्णय लिया है. बुधवार, 8 फरवरी 2023 को एम्स ने खाने के मेन्यू में हेल्दी चीजें शामिल करने का आदेश जारी किया.

एम्स ने इस संबंध में कैफेटेरिया मैनजमेंट कमिटी के चेयरमेन को एक सूचना भेजी. एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास ने कहा, "इंस्टीट्यूट में कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस का मौजूदा मेनू 'समोसा', 'कचौरी' और ब्रेड 'पकौड़ा' जैसे बहुत सीमित और ट्रेडिशनल फूड ऑप्शन प्रदान करता है, जिन्हें अनहेल्दी फूड माना जाता है." 

Tandoor Ban: इन शहरों में बैन हुआ तंदूर, यहां जानें क्या है पूरा मामला...

एम्स कैंटीन में उबले हुए अंडे, दूध, अंकुरित अनाज, उबले हुए चने, फलों का सलाद, वेजिटेरियन सलाद, फ्रेश बिना कटे फ्रूट्स और फ्रेश फ्रूट्स जूस के साथ-साथ माइक्रोवेव करने योग्य रेडी-टू-मेड फूडस् को पकाने के लिए 2-3 मिनट की आवश्यकता होती है. जैसे 'उपमा', 'पोहा' आदि (उसकी कीमत तदनुसार तय की जा सकती हैं). 

Viral Video: पिज्जा देखते ही एक्टर आयुष्मान खुराना की हालत हुई खराब, उनका रिएक्शन देख खुद को कर पाएंगे रिलेट

निर्णय लेने के पीछे का कारण बताते हुए, एम्स द्वारा जारी डिसिजन में कहा गया है, "एम्स, नई दिल्ली में कार्यरत फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य स्टाफ मेंबर रोगी देखभाल में शामिल हैं और उन्हें हेल्दी फूड की आवश्यकता होती है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए.  

Bhumi Pednekar: ब्रेकफास्ट से लेकर ब्रंच तक ऐसे करती हैं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने दिन की शुरूआत, यहां देखें पोस्ट

Advertisement

पत्र जारी होने के सात दिनों के भीतर सर्जिकल ब्लॉक कैफेटेरिया, एमसीएच ब्लॉक कैफेटेरिया व अन्य सभी कैफेटेरिया में सभी हेल्दी फूडस् सामग्री परोसना शुरू करने का निर्देश दिया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: जमींदोज हुए घर… जिंदगी की तलाश… किश्तवाड़ में तबाही की GROUND REPORT