इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए पालक, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Palak Side Effects: पालक अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है जो इसमें पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों के लिए पालक का सेवन फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Palak Side Effects: पालक खाने के नुकसान.

Spinach Side Effects: हरी सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इसलिए हर किसी को इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. खासतौर से सर्दियों के मौसम में इसका सेवन जमकर किया जाता है. आज हम बात कर रहे हैं पालक की जिसे पोषण का पावरहाउस भी कहा जाता है. पालक अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है जो इसमें पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों के लिए पालक का सेवन फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है? जी हां कई लोगों के लिए पालक का सेवन फायदे की जगह नुकसानदायक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को पालक का सेवन करने से बचना चाहिए और क्यों?

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए पालक ( Palak Khane Ke nuksan । palak side effects)

सुबह खाली पेट बेलपत्र खाने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप, इन लोगों के लिए है अमृत समान

किडनी स्टोन का खतरा 

पालक में ऑक्सालेट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. ऑक्सालेट कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी में पथरी की समस्या पैदा कर सकता है. इसलिए जिन लोगों को किडनी में पथरी की समस्या है उनको पालक का सेवन करने से बचना चाहिए.

पाचन संबंधी समस्याएं

पालक में फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. वैसे तो फाइबर का सेवन फायदेमंद होता है लेकिन ज्यादा मात्रा में फाइबर का सेवन कब्ज, पेट फूलना और गैस जैसी परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए जिनको पाचन से जुड़ी समस्या होती है उनको पालक का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए.

Advertisement

थायरॉइड की समस्या

पालक में गोइट्रोजेनिक तत्व पाए जाते हैं जो थायरॉइड ग्रंथि पर असर डाल सकता है. ऐसे में जिन लोगों को थायरॉइड की समस्या होती है उनको पालक का सेवन न करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

दवाओं का असर

पालक में विटामिन के पाया जाता है. बता दें कि विटामिन के खून को पतला करने वाली दवाओं के असर को कम कर सकता है. 

Advertisement

एलर्जी का खतरा 

कुछ लोगों को पालक का सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो सकती है. अगर पालक का सेवन करने के बाद सूजन और खुजली की समस्या होती है तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake BREAKING: काठमांडू में कैसी हिली धरती? CCTV में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक मंजर