खुशनुमा है मौसम का हाल, दिल्ली एनसीआर में बरसात से बढ़ी ठंड के बीज 5 मिनट में बनाएं कुरकुरे पकौड़े

Crispy Besan Pakoda: अगर आप भी पकौड़े खाने के शौकीन हैं, तो सिर्फ 5 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट और पकौड़ा रेसिपी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crispy Besan Pakoda: कैसे बनाएं स्वादिष्ट पकौड़े. (Credit: Screenshot From Recipe Bazar YouTube)

Crispy Besan Pakoda: पकौड़े का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप भारतीय हैं तो इस भावना को समझ सकते हैं. क्योंकि भारतीय घरों में पकौड़े की अनगिनत वैराइटी आपको मिल जाएंगी. सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट और स्नैक्स टाइम में पकौड़ा और चाय को पसंद किया जाता है. अगर आप भी पकौड़े खाने के शौकीन हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. रेसिपी बाजार (Recipe Bazar) नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर पकौड़ा रेसिपी बताई है. जिसे आप इस हसीन मौसम में ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं. 

कैसे बनाएं स्वादिष्ट पकौड़ा- (How To Make Crispy Besan Pakoda)

सामग्री-

  • बेसन (1कप)
  • प्याज (1)
  • हरी मिर्च (2-3)
  • धनिया के पत्ते
  • लाल मिर्च (1/2tbs)
  • जीरा (1/2टीबीएस)
  • धनिया पाउडर(1/2tbs)
  • नमक (स्वादानुसार)
  • लस्सी/दही/पानी
  • तेल

यहां देखें वीडियोः 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
क्या बैन हो जाएंगे शंकराचार्य? CM योगी Vs अविमुक्तेश्वरानंद