सोने से पहले बस 2 इलायची चबाने से सेहत को मिलेंगे ऐसे फायदे की सोच भी नहीं सकते आप

Green Cardamom Benefits: अगर आप रोज रात को सोने से पहले 2 इलायची का सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायी हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Green Cardamom Benefits: हरी इलायची खाने के फायदे.

Elaichi Benefits: आपके किचन में पाई जाने वाली हरी इलायची का इस्तेमाल आप खाना बनाने की कई चीजों में करते होंगे. सुबह की चाय से लेकर सब्जी बनाने और मीठा बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये खाने में एक अलग स्वाद और सुगंध जोड़ती है जो खाने को और लजीज बनाने में मदद करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इलायची सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसमें पाए जाने वाले तत्व शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. पाचन में सुधार करने से लेकर श्वसन क्रिया को बढ़ाने तक हर चीज़ के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप रोज रात को सोने से पहले 2 इलायची का सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायी हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

रात में सोने से पहले 2 इलायची खाने के फायदे (Benefits of Eating 2 Elaichi before sleep)

डिनर के बाद मीठा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ये लोग तो भूलकर भी ना करें सेवन

डाइजेशन में सुधार

इलायची में पाए जाने वाला ऑयल डाइजेशन एंजाइम्स को उत्तेजित करने में मदद करते हैं. इनके उत्तेजित होने से खाने को पचाना आसान हो जाता है. इसके साथ ही जब पाचन सही तरीके से होता है तो कब्ज, कब्ज, एसिडिटी, गैस जैसी समस्या से भी राहत मिलती है. 

Advertisement

मुंह की बदबू दूर करें

इलायची का सेवन माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी किया जाता है. इसमें पाए जाने एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं. रात को इसका सेवन करने से सांसे ताजा रहती हैं.

Advertisement

स्ट्रेस कम करें

इलायची में पाए जाने वाले तत्व आपके स्ट्रेस को भी दूर करने में मदद कर सकते हैं. यह ब्रेन में सेरोटोनिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है जो एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Advertisement

वेट लॉस 

हरी इलायची का सेवन वेट लॉस में भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रात को सोने से पहले हरी इलायची का सेवन करने से शरीर में जमा चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, कैल्शियम पाया जाता है जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद

इलायची केवल स्वास्थ्य के लिए ही बढ़िया नहीं है बल्कि यह त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है. इसके एंटीऑक्सीडेंट रक्त परिसंचरण में सुधार करते हैं, जिससे त्वचा में चमक आती है. इसके जीवाणुरोधी गुण मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं, जबकि इसके पोषक तत्व बालों को मजबूत करते हैं और रूसी को रोकते हैं.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद