गर्मियों में करें इन 3 ड्रिंक्स का सेवन, तेजी से घटेगा वजन, सेहत भी रहेगी चंगी

Weight Loss Drinks: गर्मियों के मौसम में शरीर को सेहतमंद रखने के साथ करना चाहते हैं वजन को कम तो इन 3 ड्रिंक्स का करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss Drinks: वजन घटाने के लिए ड्रिंक्स.

Weight Loss Drinks: गर्मिसेयों का मौसम है ऐसे में शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम सभी हेल्दी और ठंडी चीजें खाना और पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी शरीर को सेहतमंद और वजन को कम करना चाहते हैं तो आपके बड़े काम आ सकते हैं ये ड्रिंक. मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसे 3 ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जो न केवल वजन घटाने बल्कि, शरीर में पानी की कमी को दूर करने और लू से बचाने में भी मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उन ड्रिंक के बारे में.

मोटापा कम करने के लिए ड्रिंक- (Motapa Kam Karne Ke Liye Drinks)

1. लेमन ड्रिंक-

गर्मियों के मौसम में शरीर को रिफ्रेश रखने के लिए लेमन ड्रिंक को सबसे अच्छा माना जाता है. इसे आप सुबह सेवन कर सकते हैं. इसमें काला नमक, जीरा और पुदीना डालकर पीने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं ये गर्मी से बचाने और पाचन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. 

ये भी पढ़ें- एक ही तरह की चटनी खा कर हो गए हैं बोर तो इस फल से बनाएं स्वादिष्ट चटनी, नोट करें रेसिपी

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. कोकोनट ड्रिंक-

नारियल पानी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और खनिज पाए जाते हैं. गर्मियों के दिनों में नारियल पानी का सेवन करने से शरीर को हाइड्रेट और वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. नारियल पानी का सेवन वजन को कम करने के अलावा स्किन को हेल्दी रखने में भी मददगार है.

Advertisement

3. कुकुंबर ड्रिंक-

खीरे में लगभग 80 प्रतिशत पानी पाया जाता है. गर्मियों के मौसम में खीरे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.  इस लो कैलोरी ड्रिंक का सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने और शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिल सकती है.   

Advertisement

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National