Glowing, बेदाग और खूबसूरत Skin चाहते हैं तो इन Foods को डाइट में करें शामिल

Skin Care Diet: खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं. हर कोई सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहता है, और इसके लिए घरेलू उपायों से लेकर पार्लर तक का सहारा लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Skin Care Diet: कई लोग स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

Skin Care Diet In Hindi: खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं. हर कोई सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहता है, और इसके लिए घरेलू उपायों से लेकर पार्लर तक का सहारा लेते हैं लेकिन, बार-बार पार्लर जाना जेब पर भारी पड़ सकता है. कई लोग स्किन को बेदाग और खूबसूरत (Glowing Skin) बनाने के लिए महंगी क्रीम और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन केमिकल प्रोडक्ट स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं. असल में हमारे शरीर को जितना पोषण की जरूरत होती है उतनी ही जरूरत होती है स्किन को. स्किन (Skin Care) को अंदर से हेल्दी रखने के लिए आप अपनी डाइट में न्यूट्रिएंट रिच फूड्स को शामिल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताते हैं, जो सेहत और सुंदरता को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं. 

इन चीजों को डाइट में करें शामिल स्किन के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त- These 4 Food For Healthy And Glowing Skin:

1. ब्रोकली-

ब्रोकली एक हरी सब्जी है. इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स, जिंक, विटामिन ए और विटामिन सी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. ब्रोकली (Broccoli for skin Health) को डाइट में शामिल कर स्किन का कोलेजन लेवल भी बैलेंस रख सकते हैं. 

Nutrients For Health: ये 4 न्यूट्रिएंट शरीर के लिए हैं बेहद जरूरी, इन चीजों को खाने से पूरी होती है इनकी कमी

Advertisement

2. अखरोट-

अखरोट में मौजूद फैटी एसिड, ओमेगा 3, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट, सेलेनियम और प्रोटीन स्किन को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. रोजाना अखरोट (Walnut for skin) के सेवन से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. 

Advertisement

3. टमाटर-

टमाटर हर घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जी में से एक है. टमाटर (Tomato for skin) को जूस, सलाद, सूप और सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर में कई तरह के कैरोटीनॉयड पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Keto Diet: क्या है कीटो डाइट? वजन घटाने में कैसे करती है मदद, यहां देखें Keto रेसिपीज

4. कोको-

कोको में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही इसके ग्लो को भी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप चॉकलेट शेक या डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate) का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

How Much Vitamin D | Vitamin-D Side Effects: खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?