Water Rich Monsoon Fruits: बरसात के मौसम में जरूरी खाएं ये फल, नहीं होगी पानी की कमी

Rainy Season Water Rich Fruits: मॉनसून की शुरूआत होते ही गर्मी से राहत मिलने लगती है. लेकिन इस मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मॉनसून के दौरान भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी फ्रूट को शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Water Rich Monsoon Fruits: मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है.

Rainy Season Water Rich Fruits:  मॉनसून की शुरूआत होते ही गर्मी से राहत मिलने लगती है. लेकिन इस मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बरसात के दिनों में अपनी सेहत का खास ख्याल रखे. मॉनसून के दौरान भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ऐसे में शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे और सेहत को कोई नुकसान ना हो इसके लिए आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी फ्रूट को शामिल कर सकते हैं. ये शरीर को हाइड्रेटेड रखने के अलावा आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही फ्रूट के बारे में बताते हैं जो आपको डिहाइड्रेशन से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

पानी की कमी को दूर करने में मददगार हैं ये फलः

1. सेबः

सेब को सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है. इतना ही नहीं सेब के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं.

सेब के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं. 

2. स्ट्रॉबेरीः

स्ट्रॉबेरी एक रसीला स्वादिष्ट फल है. जिसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है. इसके सेवन से आप बरसात के मौसम में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकते हैं.

Advertisement

3. अंगूरः

अंगूर को लगभग हर व्यक्ति खाना पसंद करता है. अंगूर सिर्फ अपने स्वाद के लिए नहीं बल्कि के गुणों की वजह से भी जाना जाता है. अंगूर में पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

4. संतराः

संतरा पानी से भरपूर फल है. इसे विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. संतरे को डाइट में शामिल कर बरसात के मौसम में पानी की कमी को दूर करने के साथ इम्यूनिटी को भी मजबूत रख सकते हैं.

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी