Fruits For Immunity: इम्यूनिटी को तेजी से बढ़ाने के लिए रोज खाएं ये फल

Immunity Booster Fruits: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए बहुत सी ऐसी चीजें हैं. जिन्हें आप डाइट में शामिल कर सकते हैं. अगर आप इम्यूनिटी को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कुछ हेल्दी और विटामिन सी रिच फ्रुट्स को शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fruits For Immunity: इस महामारी से बचने के लिए अपनी सेहत और इम्यूनिटी का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संतरा विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर होता है.
मौसंबी विटामिन सी से भरपूर फल है.
खट्टे फलों को इम्यूनिटी के लिए अच्छा माना जाता है.

Immunity Booster Fruits In Hindi:  देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ रहा है. लगातार कोविड-19 और ओमिक्रोन के बढ़ते मामले डर पैदा कर रहे हैं, कि क्या देश में कोरोना कि तीसरी लहर आने वाली है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने लाखों लोगों के घर उजाड़ दिए. इस महामारी से बचने के लिए अपनी सेहत और इम्यूनिटी का खास ख्याल रखने की जरूरत है. इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. कई हेल्थ एक्सपर्ट ने भी इम्यूनिटी को बढ़ाने पर जोर दिया. असल में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए बहुत सी ऐसी चीजें हैं. जिन्हें आप डाइट में शामिल कर सकते हैं. अगर आप इम्यूनिटी को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कुछ हेल्दी और विटामिन सी रिच फ्रुट्स को शामिल कर सकते हैं. 

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन फलों का करें सेवनः

1. अमरूदः

अमरूद विटामिन सी से भरपूर फल है. विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. अमरूद (Guava) में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. 

विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. Photo Credit: iStock

2. संतराः

संतरा (Orange) सर्दियों के मौसम में मिलने वाला एक मौसमी फल है. संतरा विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

3. सीताफलः

सीताफल को (Custard Apple) के नाम से भी जाना जाता है. सीताफल भी सर्दियों के मौसम में मिलने वाला एक मौसमी फल है. सीताफल में पाए जाने वाले पोषक तत्व इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

4. मौसंबीः

मौसंबी विटामिन सी से भरपूर फल है. मौसंबी (Mosambi) को हार्ट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप मौसंबी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

5. नींबूः

नींबू (Lemon) एक खट्टा फल है, खट्टे फलों को इम्यूनिटी के लिए अच्छा माना जाता है. सुबह रोजाना नींबू पानी का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत और वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News