Avocado For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है एवोकाडो का सेवन, जानें खाने का तरीका और समय

How To Prevent Diabetes With Fruit: एवोकाडो का सेवन डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. डायबिटीज यानि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसे खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Avocado For Diabetes: एवोकाडो टाइप 2 डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Avocado For Diabetes Patients: डायबिटीज यानि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसे खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल कर सकते हैं. डायबिटीज रोगियों को बहुत सी खाने-पीने की चीजें मना होती हैं, ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि डायबिटीज (Diabetes) में कौन से फल खा सकते हैं.?  अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसे फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जिसे टाइप 2 डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, और वो सुपरफ्रूट है एवोकाडो. एवोकाडो का सेवन (Avocado Benefits) डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. बस आपको इसे सही समय और सही तरीके के खाना है. ब्रेकफास्ट में एवोकाडो का सेवन करने से डायबिटीज रोगी के ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. एवोकाडो को आप ब्रेकफास्ट में फ्रूट, सलाद आदि के रूप में खा सकते हैं. 

एवोकाडो से होने वाले फायदे- Avocado Khane Ke Fayde:

1. डायबिटीज-

एवोकाडो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. जो ब्लड शुगर को नियमित करने में मदद कर सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप एवोकाडो को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

एवोकाडो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. 

2. ब्लड शुगर-

ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी एवोकाडो का सेवन फायदेमंद माना जाता है. सामान्य तौर पर एवोकाडो लो कार्ब फूड है. एवोकाडो में हाई फैट पाया जाता है. कम कार्बोहाइड्रेड होने की वजह से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

3. कोलेस्ट्रॉल-

रोजाना एवोकाडो के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल के खतरे को कम किया जा सकता है. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखने के अलावा ये हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. 

Advertisement

4. वजन-

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि एवोकाडो एक लो कार्बोहाइड्रेट फूड है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!